फतेहपुरः जिले में शराबी युवक ने नशे की हालत में अपना ही गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. शराब के नशे में युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है ये युवक पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है.
क्या है पूरा मामला
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव का रहने वाला मोनू शराब पीने का आदि है. शराब की लत के चलते मोनू नशे की हालत में परिवार के लोगों से अक्सर लड़ाई झगड़ा किया करता था. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में मोनू ने घर मे रखे चाकू से अपना गला काट लिया. आनन-फानन में युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास
इस मामले हुसैनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मोनू शराब के नशे का आदि है. मोनू इसके पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है.