ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: फतेहपुर में डॉक्टर देंगे निःशुल्क परामर्श - corona in inda

फतेहपुर में कोरोना वायरस के संकट के समय कई डॉक्टर्स निःशुल्क परामर्श देने के लिए आगे आए हैं. इसके बाद लोग डॉक्टर्स से फोन पर ही परामर्श ले सकेगें.

fatehpur news
डॉक्टर्स देंगे निःशुल्क परामर्श
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:25 AM IST

फतेहपुरः कोरोना वायरस के खिलाफ भारत जंग लड़ रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में सूचना दी गई कि कुछ डॉक्टर इस आपात समय में निःशुल्क परामर्श देने के लिए आगे आए हैं. ऐसे में लोग फोन करके डॉक्टरों से अपनी समस्या को लेकर परामर्श हासिल कर सकते हैं.

डॉक्टरों के नाम एवं फोन नंबर
डॉ तेजमान सिंह - फिजिशियन - 6394003460
डॉ राजीव तिवारी - हृदय रोग विशेषज्ञ - 7705970732
डॉ एन के सक्सेना - फिजिशियन - 9415157348
डॉ एस के सिंह - चिकित्साधिकारी - 9919437497

जिला प्रशासन समेत चिकित्सा विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर है. इसके लिए सीएससी थारियांव में 30 बेड सहित जिला अस्पताल के तीन कक्षों में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले के कई डॉक्टर भी इस लड़ाई में अपना मुफ्त योगदान देने के लिए सामने आए हैं.

फतेहपुरः कोरोना वायरस के खिलाफ भारत जंग लड़ रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में सूचना दी गई कि कुछ डॉक्टर इस आपात समय में निःशुल्क परामर्श देने के लिए आगे आए हैं. ऐसे में लोग फोन करके डॉक्टरों से अपनी समस्या को लेकर परामर्श हासिल कर सकते हैं.

डॉक्टरों के नाम एवं फोन नंबर
डॉ तेजमान सिंह - फिजिशियन - 6394003460
डॉ राजीव तिवारी - हृदय रोग विशेषज्ञ - 7705970732
डॉ एन के सक्सेना - फिजिशियन - 9415157348
डॉ एस के सिंह - चिकित्साधिकारी - 9919437497

जिला प्रशासन समेत चिकित्सा विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड पर है. इसके लिए सीएससी थारियांव में 30 बेड सहित जिला अस्पताल के तीन कक्षों में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले के कई डॉक्टर भी इस लड़ाई में अपना मुफ्त योगदान देने के लिए सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.