फतेहपुर : किसानों के हितों को लेकर डीएम संजीव काफी संजीदा नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने धान की खरीद हेतु बनाए गए क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परिसर में घूमकर उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही बिना किसी भ्रष्टाचार एवं परेशानी के किसानों की फसल खरीद हेतु सख्त दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कितने मूल्य पर कब तक होगी खरीद ?
बताते चलें कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे करती है. इसके लिए वह किसानों को हर तरह की नरमी दे रही है. इसी क्रम में धान के लिए क्रय केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में किसान पहुंचकर तय सरकारी दाम पर अपनी धान की फसल बेंच सकते हैं. आप को बता दें कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार धान खरीद का लक्ष्य भी अधिक रखा गया है. ताकि किसानों का ज्यादा से ज्यादा धान खरीदा जा सके. बता दें कि सरकार ने A ग्रेड के धान हेतु 1888 रुपए तो वहीं कॉमन धान हेतु 1868 रुपए प्रति कुंतल का मूल्य तय किया है. ये क्रय केंद्र 15 अक्टूबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक संचालित होंगे.
डीएम ने जांची व्यवस्थाएं
बता दें कि धरातल पर इसको उतारने के लिए जिला प्रशासन भी मैदान में उतर चुका है. खुद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बिंदकी तहसील के बिंदकी कस्बा स्थित क्रय केंद्र प्रथम का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया. अचानक जिलाधिकारी को देखकर क्रय केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएम ने धान तौल के लिए लगे इलेक्ट्रॉनिक तराजू को भी परखा. उन्होंने कड़े स्वर में शेष रह गई अव्यवस्थाओं को जल्द सही करने के निर्देश दिए.
क्या बोले डीएम..
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि बिंदकी मंडी के अंदर दो क्रय केंद्र बनाए गए हैं. अभी कोई खरीद प्रारंभ नही हुई है, हालांकि तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. सभी चयनित क्रय केंद्रों को आवंटित कर दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर केंद्र और भी बढ़ाएं जाएंगे.