फतेहपुर: डीएम संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सं बाइक पर सवार होकर लॉकडाउन का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए.
भ्रमण के दौरान उन्होंने किराना की दुकानों पर उपस्थित लोगों की सामाजिक दूरी और मास्क लगाने का जायजा लिया. नियमों का पालन न करने वालों को फटकार लगाते हुए नियमों का पालन करने के लिए कहा.
वहीं, उन्होंने सब्जी मंडी का भी औचक निरीक्षण किया. यहां किसानों से मंडी तक सब्जी लाने ले जाने में सुविधा के बारे में जाना. जिस पर कृषकों ने कोई असुविधा नहीं बताई. सब्जी के ठेले लगाने वालों का आईडी कार्ड अर्थात आधार कार्ड चेक किया.
लॉकडाउन में जनपद वासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. कुछ लोग उल्लंघन कर रहे हैं, इन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.