ETV Bharat / state

इस बार फतेहपुर के 834 गांवों में होंगें पंचायत चुनाव - पंचायत चुनाव फतेहपुर

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. फतेहपुर जिले के डेमोग्राफिक आंकड़ों पर एक नजर...

फतेहपुर जिले की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
फतेहपुर जिले की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 11:00 AM IST

फतेहपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही गांव में चुनावी हलचल तेज हो गई है. बड़ी राजनैतिक पार्टियां जिस तरीके से इस बार पंचायत चुनाव में रुचि ले रही हैं, उससे इस बार के पंचायत चुनाव और भी दिलचस्प होने वाले हैं. चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता मतदाताओं के बीच अभी से उन्हें रिझाने में लगे हुए हैं. फतेहपुर जिले की बात की जाए तो 13 विकास खण्डों को लेकर गठित होने वाले इस जनपद में इस बार कुल 834 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है, जिसमें ग्राम प्रधानों के अलावा 46 जिला पंचायत सदस्य और 1148 बीडीसी सदस्य चुने जाने हैं.

इस बार फतेहपुर के 834 गांवों में होंगें पंचायत चुनाव
छह ग्राम सभाएं नगर पंचायत में शामिलफतेहपुर जिले में पिछली पंचायत चुनाव में कुल 840 ग्राम सभाओं में वोट डाले गए थे, लेकिन नए परसीमन के बाद छह ग्राम सभाओं को दो नगर पंचायतों में शामिल कर दिया गया है, जिसमें देऊमई विकास खण्ड की तीन ग्राम सभाओं को कोड़ा, जहानाबाद नगर पंचायत में शामिल किया गया है, जबकि असोथर कस्बे को नई नगर पंचायत बनाया गया है, जिसमें तीन ग्राम सभाएं शामिल की गई हैं, जिसके चलते ग्राम सभाओं की संख्या घटकर 834 रह गई हैं.
fatehpur news
मतदाताओं पर एक नजर

नए परसीमन में मतदाताओं का चुनावी गणित

इन गांव में ग्राम प्रधान चुने जाने के अलावा 1148 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी निर्वाचन होना है, जो विकास खण्डों में गांव की जनता की नुमाइंदगी करेंगें. इसके अलावा 46 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे. नए परसीमन में छह ग्राम सभाओं को नगर पंचायतों में शामिल कर देने के बावजूद जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है. निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई मतदाताओं की संख्या के अनुसार इस बार 18 लाख 52 हजार 515 मतदाता चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगें. जातीय आंकड़ो की बात की जाए तो जनपद में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 20% और दलित मतदाता लगभग 30% हैं. इसके अलावा 10% कुर्मी,10% ब्राम्हण, 8% क्षत्रिय, 12% लोधी,जब कि 10% अन्य मतदाता हैं.

fatehpur news
फतेहपुर पंचायत चुनाव के जातिगत आंकडे़
आगामी पंचायत चुनाव के बारे में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि इस बार कुल 834 ग्रामसभाओं में पंचायत चुनाव होने हैं, जबकि कुल 46 जिला पंचायत सदस्य चुनें जाने हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शासन से गाइडलाइन आने के बाद आरक्षण की स्तिथी स्पष्ट हो पाएगी.
fatehpur news
फतेहपुर की ग्राउंड रिपोर्ट

फतेहपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही गांव में चुनावी हलचल तेज हो गई है. बड़ी राजनैतिक पार्टियां जिस तरीके से इस बार पंचायत चुनाव में रुचि ले रही हैं, उससे इस बार के पंचायत चुनाव और भी दिलचस्प होने वाले हैं. चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता मतदाताओं के बीच अभी से उन्हें रिझाने में लगे हुए हैं. फतेहपुर जिले की बात की जाए तो 13 विकास खण्डों को लेकर गठित होने वाले इस जनपद में इस बार कुल 834 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है, जिसमें ग्राम प्रधानों के अलावा 46 जिला पंचायत सदस्य और 1148 बीडीसी सदस्य चुने जाने हैं.

इस बार फतेहपुर के 834 गांवों में होंगें पंचायत चुनाव
छह ग्राम सभाएं नगर पंचायत में शामिलफतेहपुर जिले में पिछली पंचायत चुनाव में कुल 840 ग्राम सभाओं में वोट डाले गए थे, लेकिन नए परसीमन के बाद छह ग्राम सभाओं को दो नगर पंचायतों में शामिल कर दिया गया है, जिसमें देऊमई विकास खण्ड की तीन ग्राम सभाओं को कोड़ा, जहानाबाद नगर पंचायत में शामिल किया गया है, जबकि असोथर कस्बे को नई नगर पंचायत बनाया गया है, जिसमें तीन ग्राम सभाएं शामिल की गई हैं, जिसके चलते ग्राम सभाओं की संख्या घटकर 834 रह गई हैं.
fatehpur news
मतदाताओं पर एक नजर

नए परसीमन में मतदाताओं का चुनावी गणित

इन गांव में ग्राम प्रधान चुने जाने के अलावा 1148 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी निर्वाचन होना है, जो विकास खण्डों में गांव की जनता की नुमाइंदगी करेंगें. इसके अलावा 46 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे. नए परसीमन में छह ग्राम सभाओं को नगर पंचायतों में शामिल कर देने के बावजूद जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है. निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई मतदाताओं की संख्या के अनुसार इस बार 18 लाख 52 हजार 515 मतदाता चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगें. जातीय आंकड़ो की बात की जाए तो जनपद में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 20% और दलित मतदाता लगभग 30% हैं. इसके अलावा 10% कुर्मी,10% ब्राम्हण, 8% क्षत्रिय, 12% लोधी,जब कि 10% अन्य मतदाता हैं.

fatehpur news
फतेहपुर पंचायत चुनाव के जातिगत आंकडे़
आगामी पंचायत चुनाव के बारे में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि इस बार कुल 834 ग्रामसभाओं में पंचायत चुनाव होने हैं, जबकि कुल 46 जिला पंचायत सदस्य चुनें जाने हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शासन से गाइडलाइन आने के बाद आरक्षण की स्तिथी स्पष्ट हो पाएगी.
fatehpur news
फतेहपुर की ग्राउंड रिपोर्ट
Last Updated : Feb 11, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.