ETV Bharat / state

फतेहपुर: झाड़ियों में मिला गायब युवक का शव, तीन गिरफ्तार - फतेहपुर क्राइम समाचार

यूपी के फतेहपुर जिले मेें एक गांव के बाहर झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. शव की पहचान करते हुए मृतक की पुत्री ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गांव के बाहर मिला युवक का शव
गांव के बाहर मिला युवक का शव
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:20 PM IST

फतेहपुरः जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के बाहर झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान करते हुए मृतक की पुत्री ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले केवटरा गांव के बाहर झाड़ियों में एक शव पड़ा था. तभी रास्ते से निकलते हुए किसी ने शव देखा तो भागते हुए इसकी सूचना गांव में दी. शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा हो गया. शव की पहचान मृतक की बेटी ने अपने पिता राम सिंह के रूप में की, जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक तीन दिन पूर्व रात्रि को खाना खाकर ट्यूबवेल पर लेटने के लिए गया था, जिसके बाद से घर नहीं लौटा था. इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला. ग्रामीणों का अनुमान था कि शव तीन दिन पुराना ही है. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मृतक की बेटी ने गांव के ही पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश कर रही है. मामले में पुलिस तफ्तीश कर साक्ष्य जुटाने में लगी है.

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के केवटरा गांव में एल शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान मृतक की बेटी ने 25 वर्षीय राम सिंह के रूप में की है. उसने गांव के ही 4-5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है.

फतेहपुरः जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के बाहर झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान करते हुए मृतक की पुत्री ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले केवटरा गांव के बाहर झाड़ियों में एक शव पड़ा था. तभी रास्ते से निकलते हुए किसी ने शव देखा तो भागते हुए इसकी सूचना गांव में दी. शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा हो गया. शव की पहचान मृतक की बेटी ने अपने पिता राम सिंह के रूप में की, जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक तीन दिन पूर्व रात्रि को खाना खाकर ट्यूबवेल पर लेटने के लिए गया था, जिसके बाद से घर नहीं लौटा था. इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला. ग्रामीणों का अनुमान था कि शव तीन दिन पुराना ही है. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मृतक की बेटी ने गांव के ही पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश कर रही है. मामले में पुलिस तफ्तीश कर साक्ष्य जुटाने में लगी है.

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के केवटरा गांव में एल शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान मृतक की बेटी ने 25 वर्षीय राम सिंह के रूप में की है. उसने गांव के ही 4-5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.