फतेहपुर: पर्यावरण के सुरक्षा को देखते हुए सरकार 'एक पेड़ दस पुत्र' समान का नारा देकर वृक्षारोपण करवा रही है. दो वर्ष से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ही दिन में सर्वाधिक पौधरोपण कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा रहें हैं. वहीं फतेहपुर जिले में हरे पेड़ की कटाई जोरों पर है. हालात यह है कि मीडिया के द्वारा वन विभाग और पुलिस को जानकारी देने के बाद भी पेड़ काटे जा रहे हैं.
जानकारी होने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
जिले के गाजीपुर थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मीरापुर गांव में महुआ के हरे पेड़ों की पूरी बाग काट दी गई. मुख्यमार्ग पर खुलेआम बगैर सरकारी आदेश के हो रही पेड़ की कटाई के सम्बंध में जब वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया तो कार्यवाही करने के बजाय अजीबोगरीब बात करने लगे. वहीं गाजीपुर थाने की पुलिस भी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: स्कूल से लौट रही इंटरमीडिएट की छात्रा को टैंकर ने रौंदा, मौत
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से हुई कार्रवाई
हरे पेड़ो की कटाई का मामला जब मीडिया के द्वारा वायरल हुआ तो जिलाधिकारी सक्रिय हुए. इसके बाद प्रसाशन ने आनन-फानन में कार्रवाई के नाम पर कथित ठेकेदार और कटान करने वाले दो मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में जिला प्रशासन जांच करा कर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रहा है.