ETV Bharat / state

लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत - Leakage gas cylinder exploded

फतेहपुर में एक घर में गैस सिलेंडर में धमाका हो गया, जिससे मकान की छत उड़ गई. आरोप है कि एंजेसी ने लीक हो रहा गैंस सिलेंडर दिया था. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है.

फतेहपुर में सिलेंडर में धमाका
फतेहपुर में सिलेंडर में धमाका
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 12:56 PM IST

फतेहपुरः जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान की छत उड़ गई. धमाका इतना भीषण था कि पूरा मकान एक खंडहर मे तब्दील हो गया. घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

दरअसल, क्षेत्र के शाखा गांव के रहने वाले सुनील सिंह परमार ने बुधवार को बहुआ गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर मंगवाया था. सुनील ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारी ने उनके घर में सिलेंडर पहुंचा दिया. लेकिन, दोपहर में जब उन्होंने सिलेंडर को चूल्हे में लगाया तो, वह लीकेज निकला. इसकी शिकायत उन्होंने एजेंसी के कर्मचारी से की, लेकिन उसने सिलेंडर नहीं बदला.

सुनील के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे घर में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. देखते-देखते ही पूरे घर में आग फैल गई. आग के विकराल रूप को देखकर घर के सभी लोग बाहर निकल गए और थोड़ी देर बाद ही सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया. धमाके से घर की छत उड़ गई. सुनील ने बताया कि घरका सारा सामान जल गया. एजेंसी के कर्मचारियों ने अगर लीकेज सिलिंडर शिकायत के बाद बदला दिया होता, तो ये हादसा नहीं होता. क्षेत्रीय थाना गाजीपुर प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. शिकायती पत्र मिला है. एजेंसी कर्मचारी से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Watch: फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने की फायरिंग और बम से हमला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

फतेहपुरः जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान की छत उड़ गई. धमाका इतना भीषण था कि पूरा मकान एक खंडहर मे तब्दील हो गया. घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

दरअसल, क्षेत्र के शाखा गांव के रहने वाले सुनील सिंह परमार ने बुधवार को बहुआ गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर मंगवाया था. सुनील ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारी ने उनके घर में सिलेंडर पहुंचा दिया. लेकिन, दोपहर में जब उन्होंने सिलेंडर को चूल्हे में लगाया तो, वह लीकेज निकला. इसकी शिकायत उन्होंने एजेंसी के कर्मचारी से की, लेकिन उसने सिलेंडर नहीं बदला.

सुनील के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे घर में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. देखते-देखते ही पूरे घर में आग फैल गई. आग के विकराल रूप को देखकर घर के सभी लोग बाहर निकल गए और थोड़ी देर बाद ही सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया. धमाके से घर की छत उड़ गई. सुनील ने बताया कि घरका सारा सामान जल गया. एजेंसी के कर्मचारियों ने अगर लीकेज सिलिंडर शिकायत के बाद बदला दिया होता, तो ये हादसा नहीं होता. क्षेत्रीय थाना गाजीपुर प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. शिकायती पत्र मिला है. एजेंसी कर्मचारी से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Watch: फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने की फायरिंग और बम से हमला, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.