फतेहपुर: कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. जहां एक तरफ लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कोरोना फाइटर्स के रूप में अपने कार्यों पर लगे हुए हैं.
नगर पालिका द्वारा शहर के सभी वार्डों को सैनेटाइज करने का अभियान शुरू किया है, जिसके तहत शहर के प्रत्येक वार्ड में पालिका के कर्मचारी घर-घर जाकर साफ-सफाई व हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके द्वारा लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों पर रहने की ही अपील भी की जा रही है.
वैश्विक महामारी घोषित कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से चारो तरफ चिंता के बादल छाए हुए हैं. चूंकि अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिल पाया है. इसलिए लोगों से बचाव करने और जागरूक रहने की अपील की जा रही है. ताकि संक्रमण अधिक लोगों तक न पहुंच सके और लोग स्वस्थ रहें.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन : दिव्यांग साथी को कंधे पर बैठाकर फतेहपुर पैदल निकला युवक
अपने वार्ड में हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिड़काव करवा रहे सभासद भानु पटेल ने बताया कि लोगों के घरों पर जाकर उनके दरवाजों के हैंडल, रेलिंग्स, दुकान की शटरों, या अधिक टच किए जाने वाले स्थानों पर इसका छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह लॉकडाउन का पालन करें और घरों पर रहें.