ETV Bharat / state

फतेहपुर: स्वास्थ्य कैम्प का जायजा लेने पहुंचे सीएमओ, लोगों को किया जागरूक - Fatehpur CMO Dr. SP Aggarwal

यूपी के फतेहपुर में फैली मच्छर जनित बीमारियों के लिए किए जा रहे उपचार व स्वास्थ्य सुविधाओं का सीएमओ ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ ने मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे उपचार का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण.
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:24 AM IST

फतेहपुर: जिले के कई गांवों में फैली मच्छर जनित बीमारियों में सुधार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का सीएमओ ने जायजा लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अचानक जिले के कई गांवों का औचक निरीक्षण भी लिया. इस दौरान सीएमओ ने मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे उपचार का निरीक्षण किया. साथ ही इस पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने गांव में घूमकर स्वच्छता व एंटी लार्वा के छिड़काव का भी जायजा लिया.

बताते चलें कि जिले के मलवां ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बहरौली गांव में पिछले काफी समय से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप जारी है. वहां मेडिकल टीमें लगातार लोगों का इलाज कर रही हैं. इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी अग्रवाल अचानक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल टीम से बात करते हुए उनके द्वारा लोगों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद उन्होंने गांव का भ्रमण किया. घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य एवं मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली. साथ ही गांव कि नालियों की बेहतर साफ-सफाई के लिए ग्राम प्रधान से बातचीत की. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए किसी भी माध्यम यानी कूलर, गमले, गढ्ढे आदि में पानी जमा न हो पाने के लिए कहा.

उन्होंने गांव में एंटी लार्वा आदि के छिड़काव की भी जानकारी ली. साथ ही लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग, शौच के लिए शौचालय का प्रयोग, दरवाजे खिड़कियों में जाली का प्रयोग, फुल बांह के कपड़े आदि पहनने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. इश्तियाक अहमद, पीएचसी गोपालगंज अधीक्षक डॉ. अरुण द्विवेदी, ग्राम प्रधान आशुतोष सहित कई लोग उपस्थित रहे.

निरीक्षण के उपरांत सीएमओ डॉ. एस.पी अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रधान की मदद से साफ-सफाई रखी जा रही है. कुछ जगहों पर नालियों में पानी स्थिर है, उसकी सफाई हो जाएगी तो बेहतर रहेगा. मेडिकल कैम्प लगा हुआ है. गांव में काफी लोगों ने जांच कराई है, जिसमें काफी कम लोग बीमार से पीड़ित निकल रहे हैं. पहले से स्थिति काफी बेहतर है. गांव में घूमकर लोगों से जानकारी ली और उन्हें जागरूक किया. एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग, पैराथ्रम स्प्रे आदि किया जा रहा है.

फतेहपुर: जिले के कई गांवों में फैली मच्छर जनित बीमारियों में सुधार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का सीएमओ ने जायजा लिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अचानक जिले के कई गांवों का औचक निरीक्षण भी लिया. इस दौरान सीएमओ ने मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे उपचार का निरीक्षण किया. साथ ही इस पर काबू पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने गांव में घूमकर स्वच्छता व एंटी लार्वा के छिड़काव का भी जायजा लिया.

बताते चलें कि जिले के मलवां ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बहरौली गांव में पिछले काफी समय से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप जारी है. वहां मेडिकल टीमें लगातार लोगों का इलाज कर रही हैं. इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी अग्रवाल अचानक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल टीम से बात करते हुए उनके द्वारा लोगों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसके बाद उन्होंने गांव का भ्रमण किया. घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य एवं मेडिकल टीम द्वारा किए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली. साथ ही गांव कि नालियों की बेहतर साफ-सफाई के लिए ग्राम प्रधान से बातचीत की. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए किसी भी माध्यम यानी कूलर, गमले, गढ्ढे आदि में पानी जमा न हो पाने के लिए कहा.

उन्होंने गांव में एंटी लार्वा आदि के छिड़काव की भी जानकारी ली. साथ ही लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग, शौच के लिए शौचालय का प्रयोग, दरवाजे खिड़कियों में जाली का प्रयोग, फुल बांह के कपड़े आदि पहनने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. इश्तियाक अहमद, पीएचसी गोपालगंज अधीक्षक डॉ. अरुण द्विवेदी, ग्राम प्रधान आशुतोष सहित कई लोग उपस्थित रहे.

निरीक्षण के उपरांत सीएमओ डॉ. एस.पी अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रधान की मदद से साफ-सफाई रखी जा रही है. कुछ जगहों पर नालियों में पानी स्थिर है, उसकी सफाई हो जाएगी तो बेहतर रहेगा. मेडिकल कैम्प लगा हुआ है. गांव में काफी लोगों ने जांच कराई है, जिसमें काफी कम लोग बीमार से पीड़ित निकल रहे हैं. पहले से स्थिति काफी बेहतर है. गांव में घूमकर लोगों से जानकारी ली और उन्हें जागरूक किया. एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग, पैराथ्रम स्प्रे आदि किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.