फतेहपुर: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिले के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय का परीक्षा परिणामों में दबदबा रहा. जिले के टॉप थ्री रैंक के तीनों छात्र इसी विद्यालय ने दिए हैं. यहां पढ़ने वाली देवांशी पांडे ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है.
महर्षि विद्या मंदिर में ही पढ़ने वाले अनुज गुप्ता और नैतिक बाजपेई ने 98.2 प्रतिशत के साथ बराबर अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान शामिल किया. इसके साथ ही श्रेष्ठ शुक्ला और हिमांशु वर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तृतीय स्थान हासिल किया है. देवांशी पांडेय ने बताया कि मेरी कामयाबी का पूरा श्रेय मेरे पैरेंट्स को जाता है. मैं अपने पापा को थैंक यू बोलना चाहती हूं, जिन्होंने ये सपना देखा था कि मैं कुछ करूं. मैंने आज पहला स्टेप हासिल किया है. मैं अपने अध्यापकों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे टॉपिक इतने क्लियर कर दिए कि मुझे कभी कोचिंग नहीं करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि मैं मेडिकल सब्जेक्ट के साथ आगे की पढ़ाई कर अपना करियर बनाना चाहती हूं. वहीं हिमांशी की माता जी का भी सपना है कि उनकी बेटी डॉक्टर बनकर लोगों का दर्द निवारण करें.
प्रिंसिपल ने कही फीस में छूट देने की बात
जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाली हिमांशी ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देना चाहती हैं. मैं आगे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करनी चाहती हूं. 12वीं के बाद 10वीं में भी जिले की टॉपर छात्रों की लिस्ट में शामिल सीपीएस की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें आज काफी प्रसन्नता हो रही है. उनके बच्चों ने एक बार फिर टॉप किया है. बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उनके आगे की पढ़ाई के दौरान फीस में छूट की बात भी प्रिंसिपल ने कही.