फतेहपुर: कोविड-19 से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. सभी आर्थिक और औद्योगिक इकाइयां ठप हैं. किसी भी प्रकार के धार्मिक और पारिवारिक अनुष्ठानो पर रोक है. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सभी को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जनपदवासी आपेक्षित सहयोग भी कर रहे हैं.
कैप्टन स्व. राजेंद्र कुमार शुक्ल की 11वीं पुण्यतिथि पर परिवारजनों ने जिला जेल में बंद अशक्त और बीमार लोगों को खाद्य सामाग्री बांटी. साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के सभी नियमों के पालन हेतु जागरूक किया. उन्हें फिजिकल दूरी, थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धुलते रहना और मुंह को मास्क या रूमाल से ढके रहने के लिए प्रेरित किया.
बता दें स्व. कैप्टन की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी कुसुम शुक्ल अपने बच्चों और योगाचार्य डॉ. अंगद सिंह सहित बीमार और अशक्त कैदियों को फल, बिस्किट, साबुन समेत अन्य खाद्य सामग्री देकर उनसे मिलने पहुंची. जेल अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पहले परिसर को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बंदियों के पास पहुंचे.
खाद्य सामग्री वितरित करने के उपरांत योगाचार्य डॉ. अंगद सिंह ने बंदियों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताए. उन्होंने कई योग करके दिखाते हुए इसके गुर सिखाए. जेल अधीक्षक विनोद कुमार, जेलर आलोक शुक्ला ने इस मानवीय कार्य के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर उप जेलर अरुण कुमार और अंजनी कुमार भी उपस्थित रहे.