फतेहपुरः जिले में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालुओं को बोलेरो से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं, चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 10 महिलाएं व 1 पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवती की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है. शेष सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेला गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. बोलरों में दबे श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बोलेरो में दबे श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर चालक सुरजीत की दर्दनाक मौत हो गई और 10 महिलाओं सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक युवती की हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है.
श्रद्धालुओं के मुताबिक सभी घायल लोग जिले के बिंदकी कोतवाली के डीघ गांव के रहने वाले हैं, जो रायबरेली जिले के संकटा देवी मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे और दर्शन कर वापस लौटते समय बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बोलेरो के खाई में पलटकर गिरने से चालक सुरजीत की मौके पर मौत हो गई. इक्षाराम, हिमांशी, बिटान, सावित्री, उर्मिला, सरोज, आशादेवी, शिवकली, अनिता, सुनीता, कुशमा गंभीर रूप से घायल हो गए.
हिमांशी की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया है. घायल श्रद्धालु इच्छा राम ने बताया कि 'संकटा देवी से दर्शन करके वापस आ रहे थे, तभी चंदीपुर सरैला के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और हम लोग घायल हो गए हैं.' घायल श्रद्धालुओं का इलाज करने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 'जो एक्सीडेंट हुआ है, इसमें 11 लोग आये हैं. इसमें एक पुरुष है, बाकी सब महिलाएं है. एक युवती की हालत गंभीर थी, जिसको कानपुर रेफर किया गया है'.
पढ़ेंः खौफनाक! Meerut में नशे में घुत ट्रक ड्राइवर ने कार को 3 किलोमीटर तक घसीटा