फतेहपुर : जिले में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने या चुनाव लड़वाने वाले भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने जिले में जिन लोगो को 6 वर्ष के लिए भाजपा से बाहर किया है उसमें पार्टी के कई कई पदाधिकारी भी शामिल हैं.
पार्टी का अनुशासन तोड़ने पर हुई कार्रवाई
भाजपा के तमाम कार्यकर्ता ऐसे थे, जिन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें प्रदेश सरकार में खाद्य एवम रसद राज्यमंत्री के बेटे ने ने भी नामांकन दाखिल किया था. भाजपा जिलाध्यक्ष की चेतावनी के बाद मंत्री पुत्र समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया, लेकिन पार्टी के कई कार्यकर्ता चेतावनी के बावजूद मैदान में डटे हुए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने ऐसे ही 20 कार्यकर्ताओं को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
जारी रहेगी कार्रवाई
बीजेपी के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा का कहना है कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले 20 लोगो को बाहर का निकाला गया है. इसके अलावा पार्टी कुछ और उम्मीदवारों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.