फ़तेहपुर : यूपी में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों में गर्मी की तपिश दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वहीं शहर में नगर पालिका की ओर से लगाए गए एटीएम आरओ वाटर कूलर बदहाल हैं. बावजूद इसके नगर पालिका परिषद प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर संजीदा नहीं लग रहा है. नगर पालिका प्रशासन ने भले ही लाखों रुपये खर्च कर इन्हें लगवाया है, लेकिन नियमित रूप से देखभाल न होने से आमजन को लाभ नहीं मिल रहा है.
भटकते हैं मरीज और तीमारदार : स्थानीय लोगों का कहना है कि 'शहर के सदर अस्पताल चौराहा में नगर पालिका द्वारा एटीएम आरओ लगा प्याऊ बदहाल पड़ा है. इसमें पानी नहीं रहता है. यह शहर के जीटी रोड पर स्थित मुख्य चौराहे पर लगा है. यहां मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान होते रहते हैं. शहर के पटेल नगर चौराहा में लगे आरओ प्याऊ का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. आरओ के खराब होने से लोग पेयजल संकट से जूझते नज़र आते हैं. यहां सुबह से ही भीड़ जुट जाती है. चिलचिलाती धूप की तपिश में लोगों को पीने का तक नसीब नही हो पाता है.'
बोले ज़िम्मेदार : ईओ नगर पालिका परिषद फतेहपुर समीर कश्यप ने बताया कि 'शहर में लगे सभी एटीएम आरओ वाटर कूलर की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर आरओ कूलर को चालू करा दिए जाएंगे.'
चौराहों व सार्वजनिक स्थल पर लगे एटीएम वाटर कूलर बने शोपीस, लाखों किये गये थे खर्च - एटीएम वाटर कूलर बने शोपीस
यूपी के फतेहपुर में लाखों रुपये खर्च कर नगर पालिका की ओर से एटीएम आरओ वाटर कूलर लगवाया गया था. अब यह बदहाल पड़े हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फ़तेहपुर : यूपी में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों में गर्मी की तपिश दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वहीं शहर में नगर पालिका की ओर से लगाए गए एटीएम आरओ वाटर कूलर बदहाल हैं. बावजूद इसके नगर पालिका परिषद प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर संजीदा नहीं लग रहा है. नगर पालिका प्रशासन ने भले ही लाखों रुपये खर्च कर इन्हें लगवाया है, लेकिन नियमित रूप से देखभाल न होने से आमजन को लाभ नहीं मिल रहा है.
भटकते हैं मरीज और तीमारदार : स्थानीय लोगों का कहना है कि 'शहर के सदर अस्पताल चौराहा में नगर पालिका द्वारा एटीएम आरओ लगा प्याऊ बदहाल पड़ा है. इसमें पानी नहीं रहता है. यह शहर के जीटी रोड पर स्थित मुख्य चौराहे पर लगा है. यहां मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान होते रहते हैं. शहर के पटेल नगर चौराहा में लगे आरओ प्याऊ का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. आरओ के खराब होने से लोग पेयजल संकट से जूझते नज़र आते हैं. यहां सुबह से ही भीड़ जुट जाती है. चिलचिलाती धूप की तपिश में लोगों को पीने का तक नसीब नही हो पाता है.'
बोले ज़िम्मेदार : ईओ नगर पालिका परिषद फतेहपुर समीर कश्यप ने बताया कि 'शहर में लगे सभी एटीएम आरओ वाटर कूलर की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं. गर्मी को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर आरओ कूलर को चालू करा दिए जाएंगे.'