ETV Bharat / state

फतेहपुर: पुरानी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग घायल - फतेहपुर खबर

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

fatehpur news
पुरानी रंजिश के तहत युवक की पीटकर हत्या
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:27 AM IST

फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुरानी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तारापुर गांव निवासी मिश्रीलाल का बेटा दुर्गेश गौतम (21 वर्ष) मुंबई में नौकरी करता था, जो कि लॉकडाउन के पहले घर आया था. दुर्गेश के पिता राजगीर का काम करते हैं. बीते दिवस गांव के ही रहने वाले लल्लू के घर स्लैब ढल रही थी, जिसमें पड़ोसी गांव बेलाई के दो युवक आए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दुर्गेश का उन लड़कों से झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं. जिसमें दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया और तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल दुर्गेश को आनन-फानन में हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

युवक की हत्या
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है. दुर्गेश और बेलाई गांव के युवकों का पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका है, जिसकी टीस दुर्गेश के मन में अभी तक थी. दोनों युवकों को गांव में देखकर दुर्गेश आक्रोशित हो उठा और एक बार फिर उनमें झगड़ा हो गया. जिसके बाद मारपीट में दुर्गेश की मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में दुर्गेश के बड़े भाई राजेश ने छेदीलाल उर्फ छेद्दू, मोहित, माताबदल उर्फ लल्लू, सुरेंद्र, सुभाष, कल्लू खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी कर आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस तैनात है.

फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुरानी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तारापुर गांव निवासी मिश्रीलाल का बेटा दुर्गेश गौतम (21 वर्ष) मुंबई में नौकरी करता था, जो कि लॉकडाउन के पहले घर आया था. दुर्गेश के पिता राजगीर का काम करते हैं. बीते दिवस गांव के ही रहने वाले लल्लू के घर स्लैब ढल रही थी, जिसमें पड़ोसी गांव बेलाई के दो युवक आए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दुर्गेश का उन लड़कों से झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चलने लगीं. जिसमें दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया और तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल दुर्गेश को आनन-फानन में हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

युवक की हत्या
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है. दुर्गेश और बेलाई गांव के युवकों का पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका है, जिसकी टीस दुर्गेश के मन में अभी तक थी. दोनों युवकों को गांव में देखकर दुर्गेश आक्रोशित हो उठा और एक बार फिर उनमें झगड़ा हो गया. जिसके बाद मारपीट में दुर्गेश की मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में दुर्गेश के बड़े भाई राजेश ने छेदीलाल उर्फ छेद्दू, मोहित, माताबदल उर्फ लल्लू, सुरेंद्र, सुभाष, कल्लू खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी कर आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.