फतेहपुरः लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सख्त आदेश दिया है. इनके संयुक्त निर्देशन में जिले की पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा सभी स्थानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. सूचना पर जहानाबाद व बकेवर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके 19 शराब भट्ठियों का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 360 लीटर शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से 23 कुंतल लहन बरामद की गई है.
शराब की भट्ठियों का भंडाफोड़
जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा गांव और बकेवर थाना क्षेत्र के बेंता गांव में शराब भट्ठी होने की पुलिस को सूचना मिल रही थी. पुलिस ने घेराबंदी कर चार शराब की भट्ठियों का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 130 लीटर देशी शराब व 1,100 किलो लहन नष्ट किया है. साथ ही बकेवर थाना क्षेत्र से 15 शराब की भट्ठियों का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 230 लीटर शराब बरामद की है और 1200 किलो लहन को नष्ट कराया गया.
27 लोगों पर कानूनी कार्रवाई
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद के जहानाबाद एवं बकेवर थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की भट्ठियां चलने की जानकारी मिल रही थी. पुलिस द्वारा दबिश दी गई. मौके में 27 कुंतल लहन नष्ट करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 360 लीटर शराब बरामद की गई है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते पीएम मोदी द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी. आमजन से इस दौरान घरों में रहकर इसका पालन करने की अपील की गई है. लॉकडाउन में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पान-गुटखा समेत सभी प्रकार के नशीले पदार्थों पर रोक लगा दी गई है.