फतेहपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जनपद फतेहपुर में एक ही परिवार के 10 लोगों सहित 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना के कहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क है. गुरूवार को जिले में मुंबई से आए 18 लोगों को जांच के बाद होम क्वारंटाइन कर दिया गया. जिले में आने वाले बाहरी लोगों की लगातार जांच चल रही है. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
बुधवार को फतेहपुर में एक ही परिवार के 10 लोग सहित 14 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों का L-1 अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक ही दिन में 14 नए केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जांच तेजी से किया जा रहा है. बिना जांच के किसी को भी जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं है. गुरूवार को मुंबई से फतेहपुर के जहानाबाद कस्बा पहुंचे 18 लोगों का मेडिकल जांच हुआ. जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. संक्रमण के मद्देनजर मुंबई से आए सभी 18 लोगों को 14 दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी वर्मा ने बताया कि सभी 18 लोगों का मेडिकल परीक्षण किया गया है. इसके बाद कोरोना से बचाव हेतु जागरूक एवं नियमों का अनुपालन करने के सभी को निर्देश दिए गए. जिन लोगों का परीक्षण किया गया, उसमें 4 लोग बकेवर थाना क्षेत्र के शकूराबाद, 3 बच्चों सहित 14 लोग जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुनराही गली के रहने वाले हैं. सभी लोग अपने-अपने घर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन पर हैं.