ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : सेना भर्ती में युवाओं ने दिखाया दमखम - indian soldiers

फर्रुखाबाद में रविवार को सेना भर्ती रैली के छठवें दिन यूपी के 20 जिलों से आए युवाओं ने दमखम दिखाया. भर्ती प्रक्रिया में लगभग सवा लाख युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए भर्ती स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

भर्ती के दौरान युवाओं में जोश और जुनून देखने को मिला.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 4:59 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में रविवार को 114 वी इन्फेंटरी जाट बटालियन सेना भर्ती रैली के छठवें दिन यूपी के 20 जिलों से आए युवाओं ने दमखम दिखाया. सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुई दौड़ में लगभग सवा लाख युवाओं ने हिस्सा लिया. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए भर्ती स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जबकि सेना और सिविल के करीब 200 कर्मियों की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

भर्ती के दौरान युवाओं में जोश और जुनून देखने को मिला.
undefined

फर्रुखाबाद : जीडी सैनिक भर्ती के लिए युवाओं को सुबह 4 बजे से ही बरगदिया घाट स्थित रिर्पोटिंग ग्राउंड पर टोकन वितरित किए गए. यहां से युवाओं को 100-100 की टोली में सिखलाई रेजिमेंटल सेंटर के रमन स्टेडियम स्थित रनिंग ट्रैक पर दौड़ के लिए उतारा गया. सुबह 9:15 तक 1600 मीटर की दौड़ में शामिल हजारों युवाओं में से मात्र 40 अभ्यर्थी ही 6 मिनट में फिनिशिंग पॉइंट छू सके. सेकंड के आधे हिस्से से चुकने के कारण कई युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए, लेकिन इसके बाद भी भर्ती को लेकर युवाओं में जोश, जुनून और जज्बा तीनों ही देखने को मिला.


दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजारना हुआ. प्रमाण पत्रों की जांच के अलावा चयनित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक डाटा स्टोर किया गया. पूरे दिन सफल युवाओं के दस्तावेजों की जांच होती रही. जहां सफलता पाने वाले युवाओं के चेहरे खिले थे तो वहीं असफल युवा निराश लौटे. करीब सवा लाख से भी अधिक युवाओं के भर्ती स्थल पर पहुंचने से अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिस कारण बैरिकेडिंग भी टूट गई.

undefined


भर्ती अधिकारी कर्नल डीजे अजीत कुमार ने बताया कि सबसे पहले अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई. इसके बाद शारीरिक माप तौल की गई. यहां पास हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच कर मेडिकल प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा,आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा,मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, श्रावस्ती जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती में शामिल हुए हैं.


इन पदों पर होनी है भर्ती : इस रैली के माध्यम से 68 सैनिक (जीडी), 3 सैनिक (चेफ कम्युनिटी), 2 सैनिक (हाउसकीपर), दो कलर्क( एसडी) तथा एक धार्मिक अध्यापक के पदों की भर्ती की जाएगी. 9 फरवरी तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उड़ीसा राज्य के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे.

फर्रुखाबाद : जिले में रविवार को 114 वी इन्फेंटरी जाट बटालियन सेना भर्ती रैली के छठवें दिन यूपी के 20 जिलों से आए युवाओं ने दमखम दिखाया. सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुई दौड़ में लगभग सवा लाख युवाओं ने हिस्सा लिया. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए भर्ती स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जबकि सेना और सिविल के करीब 200 कर्मियों की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

भर्ती के दौरान युवाओं में जोश और जुनून देखने को मिला.
undefined

फर्रुखाबाद : जीडी सैनिक भर्ती के लिए युवाओं को सुबह 4 बजे से ही बरगदिया घाट स्थित रिर्पोटिंग ग्राउंड पर टोकन वितरित किए गए. यहां से युवाओं को 100-100 की टोली में सिखलाई रेजिमेंटल सेंटर के रमन स्टेडियम स्थित रनिंग ट्रैक पर दौड़ के लिए उतारा गया. सुबह 9:15 तक 1600 मीटर की दौड़ में शामिल हजारों युवाओं में से मात्र 40 अभ्यर्थी ही 6 मिनट में फिनिशिंग पॉइंट छू सके. सेकंड के आधे हिस्से से चुकने के कारण कई युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए, लेकिन इसके बाद भी भर्ती को लेकर युवाओं में जोश, जुनून और जज्बा तीनों ही देखने को मिला.


दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजारना हुआ. प्रमाण पत्रों की जांच के अलावा चयनित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक डाटा स्टोर किया गया. पूरे दिन सफल युवाओं के दस्तावेजों की जांच होती रही. जहां सफलता पाने वाले युवाओं के चेहरे खिले थे तो वहीं असफल युवा निराश लौटे. करीब सवा लाख से भी अधिक युवाओं के भर्ती स्थल पर पहुंचने से अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिस कारण बैरिकेडिंग भी टूट गई.

undefined


भर्ती अधिकारी कर्नल डीजे अजीत कुमार ने बताया कि सबसे पहले अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई. इसके बाद शारीरिक माप तौल की गई. यहां पास हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच कर मेडिकल प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा,आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा,मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, श्रावस्ती जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती में शामिल हुए हैं.


इन पदों पर होनी है भर्ती : इस रैली के माध्यम से 68 सैनिक (जीडी), 3 सैनिक (चेफ कम्युनिटी), 2 सैनिक (हाउसकीपर), दो कलर्क( एसडी) तथा एक धार्मिक अध्यापक के पदों की भर्ती की जाएगी. 9 फरवरी तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उड़ीसा राज्य के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे.

Intro:एंकर- फतेहगढ़ में रविवार को 114 वी इन्फेंटरी जाट बटालियन सेना भर्ती रैली के छठवें दिन यूपी के 20 जिलों से आए युवाओं ने दमखम दिखाया. सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई दौड़ में लगभग सवा लाख युवाओं ने हिस्सा लिया. भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को लाठियों का सहारा भी लेना पड़ा.


Body:विओ- जीडी सैनिक भर्ती के लिए युवाओं को सुबह 4 बजे से ही बरगदिया घाट स्थित रिर्पोटिंग ग्राउंड पर टोकन वितरित किए गए. यहां से युवाओं को 100-100 की टोली में सिखलाई रेजिमेंटल सेंटर के रमन स्टेडियम स्थित रनिंग ट्रैक पर दौड़ के लिए उतारा गया. यहां सुबह 9:15 तक 1600 मीटर की दौड़ में शामिल हजारों युवाओं में से मात्र 40 अभ्यर्थी ही 6 मिनट में फिनिशिंग पॉइंट छू सके. सेकंड के आधे हिस्से से चुकने के कारण कई युवा भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए, लेकिन इसके बाद भी भर्ती को लेकर युवाओं में जोश, जुनून और जज्बा तीनों ही देखने को मिला. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजारा गया. प्रमाण पत्रों की जांच के अलावा चयनित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक डाटा स्टोर किया गया. पूरे दिन सफल युवाओं के दस्तावेजों की जांच होती रही. सफलता पाने वाले युवाओं के चेहरे खिले थे तो असफल हुए युवा निराश लौट रहे थे. करीब सवा लाख से भी अधिक युवाओं के भर्ती स्थल पर पहुंचने से अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिस कारण बैरिकेडिंग भी टूट गई. वहीं शनिवार देर रात से ही घने कोहरे की चादर ने शहर को ढक लिया था. सुबह जबरदस्त कोहरा और गिरते तापमान के बाद भी युवा ठंड की परवाह किए बगैर भर्ती में पूरे दमखम के साथ शामिल हुए. हरी वर्दी पहनने की इच्छा दिल में पाले तथा देश सेवा के जज्बे से लबरेज यूपी के 20 जिलों से करीब सवा लाख युवा भर्ती स्थल पर पहुंचे. वहीं भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए भर्ती स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं, जबकि भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सेना और सिविल के करीब 200 कर्मियों की निगरानी में भर्ती की जा रही है.


Conclusion:विओ- भर्ती अधिकारी कर्नल डीजे अजीत कुमार ने बताया कि सबसे पहले अभ्यर्थियों की दौड़ कराई गई. इसके बाद शारीरिक माप तौल की गई. यहां पास हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच कर मेडिकल प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा,आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा,मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, श्रावस्ती जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती में शामिल हुए हैं
इन पदों पर होनी है भर्ती : इस रैली के माध्यम से 68 सैनिक (जीडी), 3 सैनिक (चेफ कम्युनिटी), 2 सैनिक (हाउसकीपर), दो कलर्क( एसडी) तथा एक धार्मिक अध्यापक के पदों की भर्ती की जाएगी. 9 फरवरी तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उड़ीसा राज्य के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे.
बाइट-रवि, अभ्यर्थी
बाइट-रमेश-अभ्यर्थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.