ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने सड़क किया जाम - चिलसरा गांव में युवक की मौत

यूपी के फर्रुखाबाद में दीपावली मनाने गांव आये युवक पर हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से मौत हो गई. बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

फर्रुखाबाद.
फर्रुखाबाद.
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:58 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में दीपावाली का त्योहार मनाने अपने गांव आये युवक के लिए हाईटेंशन लाइन काल बन गई. थाना शमसाबाद क्षेत्र में शौच करने गए युवक पर मंगलवार को हाईटेंशन लाइन का का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला.

दरसल, थाना शमसाबाद क्षेत्र के चिलसरा निवासी उमेश (21) पुत्र रामआसरे दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. उमेश मंगलवार को ही दीपावली का त्योहार मनाने अपने घर आया था. घर आने के बाद उमेश खेतों में शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान धान के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उमेश के ऊपर गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और आलाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़ें-राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तकरीबन 2 घंटे परिजन जाम लगाए रहे. सूचना पर पहुंचे एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया. एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत युवक के परिजनों को मदद दिलवाई जाएगी. उमेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

फर्रुखाबादः जिले में दीपावाली का त्योहार मनाने अपने गांव आये युवक के लिए हाईटेंशन लाइन काल बन गई. थाना शमसाबाद क्षेत्र में शौच करने गए युवक पर मंगलवार को हाईटेंशन लाइन का का तार अचानक टूट कर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला.

दरसल, थाना शमसाबाद क्षेत्र के चिलसरा निवासी उमेश (21) पुत्र रामआसरे दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. उमेश मंगलवार को ही दीपावली का त्योहार मनाने अपने घर आया था. घर आने के बाद उमेश खेतों में शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान धान के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उमेश के ऊपर गिर गई. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और आलाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़ें-राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई

परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तकरीबन 2 घंटे परिजन जाम लगाए रहे. सूचना पर पहुंचे एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया. एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत युवक के परिजनों को मदद दिलवाई जाएगी. उमेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.