ETV Bharat / state

उधार दिए गए रुपये मांगने पर युवक को खंभे से बांधकर पीटा, दो भाइयों ने बंदूक रख भैंस चोरी का लगाया आरोप - फर्रुखाबाद में युवक की पीटाई

फर्रुखाबाद में भैंस चोरी का आरोप (Allegation of buffalo theft) लगाकर दो भाइयों ने एक युवक की खंबे से बांधकर पिटाई (Young man tied to pole and beaten) कर दी. इसके बाद पुलिस को झूठी सूचना दे दी.

Etv Bharat
युवक की खंभे से बांधकर पीटाइ
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 7:38 PM IST

फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में रविवार की देर शाम देर रात उधारी के रुपये मांगने पर युवक की दो भाइयों ने खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों भाइयों ने युवक को मवेशी चोरी के आरोप में फंसाने के पास में बंदूक भी रख दी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराकर बंदूक बरामद कर लिया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी विवेक कुमार ने गांव के सुमित उर्फ पिंटू यादव को कुछ माह पहले डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर उधार दिए थे. इसलिए रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की शाम को विवेक ने सुमित से रुपये मांगे. इस पर सुमित और उसके भाई अमित ने जातिसूचक गालियां देकर विवेक को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. दोनों भाइयों ने विवेक के सामने अवैध बंदूक रख दी और पुलिस को सूचना दी कि मवेशी चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि विवेक भैसों की चोरी करने नहीं बल्कि रुपये मांगने आया था.

इसे भी पढ़े-Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

शमशाबाद थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि पुलिस ने विवेक की पत्नी आरती की तहरीर पर सुमित उर्फ पिंटू और अमित और 5 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायल विवेक का पुलिस ने मेडिकल कराया है. पुलिस ने देशी बंदूक को कब्जे में लेकर सुमित उर्फ पिंटू के खिलाफ अवैध शस्त्र का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सुमित उर्फ पिंटू को कोर्ट में पेश करने के बाद चालान कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. इसलिए, विवेक को खंभे से बांधकर लाठी डंडों से पीट कर षड्यंत्र रचा गया.

यह भी पढ़े-Agra में रेप के आरोपी दारोगा के खिलाफ चार्जशीट पेश, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा था

फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में रविवार की देर शाम देर रात उधारी के रुपये मांगने पर युवक की दो भाइयों ने खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों भाइयों ने युवक को मवेशी चोरी के आरोप में फंसाने के पास में बंदूक भी रख दी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराकर बंदूक बरामद कर लिया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी विवेक कुमार ने गांव के सुमित उर्फ पिंटू यादव को कुछ माह पहले डेढ़ लाख रुपये ब्याज पर उधार दिए थे. इसलिए रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की शाम को विवेक ने सुमित से रुपये मांगे. इस पर सुमित और उसके भाई अमित ने जातिसूचक गालियां देकर विवेक को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. दोनों भाइयों ने विवेक के सामने अवैध बंदूक रख दी और पुलिस को सूचना दी कि मवेशी चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि विवेक भैसों की चोरी करने नहीं बल्कि रुपये मांगने आया था.

इसे भी पढ़े-Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

शमशाबाद थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि पुलिस ने विवेक की पत्नी आरती की तहरीर पर सुमित उर्फ पिंटू और अमित और 5 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायल विवेक का पुलिस ने मेडिकल कराया है. पुलिस ने देशी बंदूक को कब्जे में लेकर सुमित उर्फ पिंटू के खिलाफ अवैध शस्त्र का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सुमित उर्फ पिंटू को कोर्ट में पेश करने के बाद चालान कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. इसलिए, विवेक को खंभे से बांधकर लाठी डंडों से पीट कर षड्यंत्र रचा गया.

यह भी पढ़े-Agra में रेप के आरोपी दारोगा के खिलाफ चार्जशीट पेश, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.