फर्रूखाबाद: जिले में आये दिन कानून व्यवस्था के बिगड़ने की खबरें आती रहती हैं. वहीं ताजे मामले ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, शौच करने गए किसान का अपहरण कर लिया गया और फोन पर अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना थाना जहानगंज क्षेत्र के महरूपुर बीजल की है.
थाना जहानगंज में ग्राम महरूपुर बीजल निवासी मुकेश सक्सेना ने तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि शनिवार शाम सात बजे उनके पिता शौच के लिए घर से बाहर निकले थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया. रात तकरीबन 11 बजे मुकेश के मोबाइल पर फोन आया, जिसमें मुकेश के पिता उमाशंकर सक्सेना की अपहरण की बात बताई गई और फिरौती के लिए 50 लाख की मांग की.
मुकेश के मोबाइल पर दूसरे दिन भी अपहरणकर्ता का फोन आया और उन्होंने शमशाबाद की कटरी में 50 लाख की फिरौती न लाने पर उमाशंकर को जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान मुकेश ने पूरी घटना को पुलिस को बताई. मामले की जानकारी लेकर शमशाबाद पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः गंगा मैय्या को स्वच्छ रखने का एक स्वर में संकल्प