फर्रुखाबाद. गंगा में नहाते समय डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को गंगा से बहार निकाला और परिजनों को सौंप दिया.
दरअसल, फिरोजाबाद निवासी प्रिंस दो दिन पहले थाना कमालगंज के ग्राम मकूनगला में नाना नरेश चंद्र के घर आया था. गुरुवार को प्रिंस गांव के अन्य दो युवकों के साथ गंगा नहाने जंजाली नगला घाट पर गया था. तभी नहाते समय प्रिंस गंगा की गहराई में चला गया.
बताया जाता है कि घटना से प्रिंस के दोनों दोस्त काफी डर गए. उन्होंने जैसे-तैसे मामले की जानकारी लोगों को दी. आनन-फानन घाट पर मौजूद लोगों ने गंगा में छलांग लगाकर प्रिंस को बचाने का प्रयास किया. हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- सिंचाई को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक को मारी गोली
वहीं, घटना की सूचना पर दारोगा अमित कुमार पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद प्रिंस के शव को गंगा से निकाला गया जबकि परिजनों ने प्रिंस के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप