फर्रुखाबाद : जिले में बीती रात भट्ठा मजदूर ने नीम के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला स्वामी निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र बाथम पुत्र रामसेवक ने बीती रात गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. नरेंद्र भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो ग्रामीणों ने उसका शव लटका देखा, जिससे हड़कंप मच गया.
होली का त्यौहार मनाने घर आया था युवक
मृतक की मां माया देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं परिजनों ने बताया कि नरेंद्र बाथम कासगंज के पटियाली कढाई निवासी बहन गोल्डी देवी के घर रहता था. वह होली के त्यौहार पर अपने घर आया हुआ था. बीते दिन वह घर से लापता हो गया था. सुबह उसका शव फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना पर पहुंचे मदनपुर चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
इसे भी पढ़ें- बांदा में सीएम योगी के जनसभा स्थल के पास युवक की मौत