फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अलादादपुर निवासी रामगोपाल सिंह की पत्नी सीमा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतका के ससुर के अनुसार, बीते दिन उनका पुत्र रामगोपाल कानपुर में अपने दोस्त के विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था.
गुरुवार सुबह अचानक सीमा के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिस पर मृतिका के ससुर ने कमरे में जाकर देखा तो सीमा का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसके पेट में गोली लगी हुई थी. वहीं पास एक 315 बोर का तमंचा पड़ा था. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार महिला की उसके पति से लड़ाई हुई थी जिसकी वजह से उसने ये भयानक कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: अनोखा प्रचार अभियान, अब घरेलू बिलजी का बिल जमा कीजिये किस्तों में
युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
मामला बीबीगंज इलाके का है जहां बागवानी करने वाले युवक अमर पाल ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पाकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गुरुवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने अमरपाल के शव को पेड़ से लटका देख पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: फर्रुखाबाद: 6 दिसंबर को लेकर सतर्क दिख रहा पुलिस प्रशासन