फर्रुखाबाद : जनपद शाहजहांपुर के दोषपुर निवासी 45 वर्षीय कृपादेवी पत्नी रामवीर अपने पुत्र प्रदीप कुमार के साथ जनपद हरदोई के लोनार औगदपुर में अपनी मां के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गई थी. यहां से वह अपने पुत्र प्रदीप के साथ बाइक पर बैठकर घर वापस जा रही थी.
थाना अमृतपुर के बदायूं मार्ग पर दयानंद इंटर कॉलेज के पास अचानक महिला कृपा देवी की साड़ी बाइक में फंस गई, जिससे वह अचानक बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में घायल महिला को पीएससी अमृतपुर लाया गया, जहां डॉ. गौरव वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें - कोरोना इफेक्ट : काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक