फर्रुखाबाद : जिले के आदर्श थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में शनिवार को एक प्रसूता की अस्पताल में मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बता दें, कि गर्भवती महिला आगरा के नर्सिंग में भर्ती थी. बच्चे को जन्म देने के बाद गुरुवार को महिला की मौत हो गई. बीती रात महिला का शव घर लाया गया, जहां परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पिता ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है.
ससुराल वाले कर रहे थे बाइक की मांग
दरअसल, आदर्श थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भोपत पट्टी निवासी विशाल शाक्य की पत्नी सुप्रिया की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आगरा ले जाया गया था. वहां सुप्रिया ने एक बच्चे को जन्म दिया, उसके बाद उसकी मौत हो गई. महिला का शव रात में ससुराल लाया गया. सुप्रिया के पिता मोहल्ला नेकपुर कला निवासी राम कुशवाहा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का शादी के बाद से ही ससुराल में उत्पीड़न किया जा रहा था. उन्होंने सात साल पहले सुप्रिया की शादी विशाल के साथ की थी, तभी से ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. इसके लिए ससुरालियों ने कई बार सुप्रिया के साथ मारपीट भी की थी. राम कुशवाहा का आरोप है कि मारपीट के चलते ही उनकी बेटी अस्वस्थ हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- डॉ. रोशन जैकब बनीं लखनऊ की प्रभारी डीएम
यह भी लगाया आरोप
इतना ही नहीं, मृतका के पिता का यह भी आरोप है कि जब सुसराल वाले सुप्रिया को इलाज के लिए बाहर ले जा रहे थे तो इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई थी. वहीं, मामले को लेकर आईटीआई चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.