फर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 21 अक्टूबर को स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय मतापुर मोहम्मदाबाद की शिक्षामित्र अर्चना ममता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नगला दरियाव की सहायक अध्यापक पारुल, प्राथमिक विद्यालय नगला बल्लभ की शिक्षिका निर्मला कुमारी, शिक्षक विमल शर्मा, शिक्षामित्र आशा यादव अनुपस्थित पाए गए थे. इन सभी का एक-एक दिन का वेतन मानदेय अवरुद्ध करने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है.
उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसिंहपुरा शाही के शिक्षक आशुतोष यादव व रमेश चंद द्वारा कार्य दायित्व के प्रति घोर लापरवाही मिलने पर एक-एक दिन की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई. प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर कमालगंज के निरीक्षण के दौर में सहायक अध्यापिका गरिमा 22 व 23 अक्टूबर को अनुपस्थित मिली. इनका दो दिन का वेतन रोका गया.
'27 तक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमाण पत्र कराएं उपलब्ध'
राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ ने बीते दिनों आदेश दिया था कि मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए विवरण का प्रमाण पत्र शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी दें. लेकिन फर्रुखाबाद जिला में अभी भी करीब एक सैकड़ा से ज्यादा शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं. इस पर राज्य परियोजना निदेशक ने नाराजगी जताते हुए, 27 तक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा है.
बीएसए लालजी यादव ने बताया की सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 23 नवंबर तक शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों का विवरण प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध करा दें.