फर्रुखाबाद : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के महासंग्राम का रिजल्ट आ चुका है. इस बार के चुनाव में फर्रुखाबाद जिले की चारो विधानसभा सीटों पर एक फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है.
यूपी 2022 के चुनाव में फर्रुखाबाद जिले की चारो विधानसभा सीटों पर कुल 42 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 34 उम्मीदवार ऐसे थे, जो अपनी जमानत राशि तक नहीं बचा पाए. फर्रुखाबाद जिले के चुनावी गणित में सिर्फ 8 उम्मीदवार ही अपनी जमानत राशि बचा पाए.
गौरतलब है कि वर्ष 2017 के चुनाव में फर्रुखाबाद जिले की चारों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं 2022 के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
इसमें कायमगंज विधानसभा से अपना दल (एस) की उम्मीदवार डॉक्टर सुरभि गंगवार ने अपना परचम लहराया है. जबकि फर्रुखाबाद सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेजर सुनील द्विवेदी की जीत हुई है. इसके अलावा अमृतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुशील शाक्य व भोजपुर विधानसभा से बीजेपी के नागेंद्र सिंह राठौर को जीत मिली है.