ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड: ग्रीन जोन फर्रुखाबाद में कॉपियों का मूल्यांकन शुरु - arogya setu app

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से फर्रुखाबाद में शुरू हो गया. वहीं मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर कोरोना संक्रमणस से बचने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.

राजकीय इंटर कॉलेज
राजकीय इंटर कॉलेज
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:33 PM IST

फर्रुखाबादः ग्रीन जोन घोषित होने के बाद जिले के दो केद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरु कर दिया गया है. मूल्यांकन कार्य से पहले ही इन केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया. वहीं परीक्षकों और कर्मचारियों को प्रवेश से पहले गेट पर साबुन से हाथ धुलवाकर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.


25 मई तक कॉपियों का होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन मार्च के महीने से शुरू हो गया था लेकिन लॉकडाउन के चलते 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य पर रोक लगा दी गई थी. अब शासन ने 5 मई से 25 मई के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ग्रीन जोन वाले जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने का निर्देश जारी किया है.

2 मीटर की दूरी पर बैठने के निर्देश
इसके बाद जिले के दो केंद्रों रस्तोगी और जीआईसी में मूल्यांकन का कार्य दो पालियों में शुरू हो गया है. प्रधानाचार्य अरुण प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अध्यापकों को कम से कम 2-2 मीटर की दूरी पर बैठने और सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप में मास्क और ग्लब्स पहनने के निर्देश दिए गए हैं.


230 परीक्षक कर रहे मूल्यांकन
फतेहगढ़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक दो पालियों में मूल्यांकन कराया जा रहा है. एक शिफ्ट में 230 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. 2-2 टोली बनाकर 23 कमरों में परीक्षकों के कॉपी चेक करने का इंतजाम किया गया है. पहले दिन हिंदी, वाणिज्य, कला विज्ञान और उर्दू की कॉपियां चेक की जा रही हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से खास निगरानी भी की जा रही है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी
मूल्यांकन केंद्र में आने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को चेक किया जा रहा है. इसके तहत सभी सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए इसे डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है.

फर्रुखाबादः ग्रीन जोन घोषित होने के बाद जिले के दो केद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन शुरु कर दिया गया है. मूल्यांकन कार्य से पहले ही इन केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया. वहीं परीक्षकों और कर्मचारियों को प्रवेश से पहले गेट पर साबुन से हाथ धुलवाकर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.


25 मई तक कॉपियों का होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन मार्च के महीने से शुरू हो गया था लेकिन लॉकडाउन के चलते 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य पर रोक लगा दी गई थी. अब शासन ने 5 मई से 25 मई के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ग्रीन जोन वाले जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन पूरा करने का निर्देश जारी किया है.

2 मीटर की दूरी पर बैठने के निर्देश
इसके बाद जिले के दो केंद्रों रस्तोगी और जीआईसी में मूल्यांकन का कार्य दो पालियों में शुरू हो गया है. प्रधानाचार्य अरुण प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. अध्यापकों को कम से कम 2-2 मीटर की दूरी पर बैठने और सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप में मास्क और ग्लब्स पहनने के निर्देश दिए गए हैं.


230 परीक्षक कर रहे मूल्यांकन
फतेहगढ़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक दो पालियों में मूल्यांकन कराया जा रहा है. एक शिफ्ट में 230 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. 2-2 टोली बनाकर 23 कमरों में परीक्षकों के कॉपी चेक करने का इंतजाम किया गया है. पहले दिन हिंदी, वाणिज्य, कला विज्ञान और उर्दू की कॉपियां चेक की जा रही हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से खास निगरानी भी की जा रही है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी
मूल्यांकन केंद्र में आने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को चेक किया जा रहा है. इसके तहत सभी सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए इसे डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.