फर्रुखाबाद: जनपद की पुलिस को दीवाली के पहले बड़ी कामयाबी मिली है. स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस की टीम ने लंबे समय से अपराधी गिरोहों को असलहे की सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दस तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
फतेहगढ़ पुलिस लाइन के सभागार में एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने गुरुवार को मामले का खुलास किया. उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक हथियार बेचने सातनपुर आलू मंडी आए हैं. पुलिस ने आलू मंडी के पास घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा. आरोपियों की पहचान कलीम खां और महरम के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से पुलिस को 7 देशी तमंचा 315 बोर, 3 देशी तमंचा 12 बोर समेत दो कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबादः दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
एसपी के मुताबिक कलीम खां ने बताया कि ग्राम सिरसा से भूरे नाम के शातिर से तमंचा खरीद कर लाते थे. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों युवक दो हजार रूपये में खरीदा हुआ तमंचा ढाई हजार से तीन हजार रुपयें में बेच दिया करते थे. यह धंधा वो कई सालों से कर रहे थे और अब तक उन्होने कई बदमाशों को अवैध असलहे की सप्लाई कि है. वहीं पुलिस अब इन लोगों को असलहा देने वाले तस्कर की तलाश में जुट गई है.
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक किसी को हथियार बेचने सातनपुर आलू मंडी आए हैं. पुलिस ने आलू मंडी के पास घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा है.
-डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी