ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 10 घायल - land dispute in farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

etv bharat
जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:08 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें मारपीट में एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. कमालगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


थाना कमालगंज क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामदत्त परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने थाने में तहरीर दी कि उनका बेटा सुरेंद्र खेत की जोताई करके ट्रैक्टर से घर आ रहा था. तभी भाई रामवीर ने अपने बेटे हेमंत और पवन के साथ मिलकर उसे घर के बाहर रास्ते में रोक लिया. वहीं दबंगई करते हुए सुरेंद्र से कहा कि अब तुम इस रास्ते से नहीं निकलोगे. जब बेटे ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों से सूचना पर जब दूसरा बेटा नरेंद्र, बेटी कल्पना, आकांक्षा, रजनी और सोनी बचाने गईं तो इन लोगों ने सभी को जमकर पीटा. इस हमले में दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पर कमालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

जमीन विवाद में हुआ बवाल
घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि ताऊ रामवीर ने पैतृक जमीन में धोखाधड़ी कर आगे की तरफ मकान बना लिया है. वहीं हम लोगों को पीछे का हिस्सा दिया है और अब हमारे पीछे के रास्ते पर भी कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष से हेमंत, पवन और रेनू घायल हुई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें मारपीट में एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. कमालगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


थाना कमालगंज क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामदत्त परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने थाने में तहरीर दी कि उनका बेटा सुरेंद्र खेत की जोताई करके ट्रैक्टर से घर आ रहा था. तभी भाई रामवीर ने अपने बेटे हेमंत और पवन के साथ मिलकर उसे घर के बाहर रास्ते में रोक लिया. वहीं दबंगई करते हुए सुरेंद्र से कहा कि अब तुम इस रास्ते से नहीं निकलोगे. जब बेटे ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों से सूचना पर जब दूसरा बेटा नरेंद्र, बेटी कल्पना, आकांक्षा, रजनी और सोनी बचाने गईं तो इन लोगों ने सभी को जमकर पीटा. इस हमले में दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पर कमालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

जमीन विवाद में हुआ बवाल
घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि ताऊ रामवीर ने पैतृक जमीन में धोखाधड़ी कर आगे की तरफ मकान बना लिया है. वहीं हम लोगों को पीछे का हिस्सा दिया है और अब हमारे पीछे के रास्ते पर भी कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष से हेमंत, पवन और रेनू घायल हुई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों से 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.