ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा- यूपी में है कानून का राज

फर्रुखाबाद पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि हिटलर सरकार उनकी थी. उनकी सरकार में प्रदेश के जनपदों में बिजली के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई गई थी.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 12:37 PM IST

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार की रात फर्रुखाबाद पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने प्रदेश की विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर मंत्री ने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित हो गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने से लोग सुरक्षित रहेंगे.

जनपद के थाना कादरीगेट क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि हिटलर सरकार उनकी थी. उन्होंने कहा कि वह सरकार के और संगठन के स्वयं के मालिक होते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र है. यहां समाज के अंतिम व्यक्ति अपने नेतृत्व क्षमता के बल पर बढ़ता है.

पीएम मोदी के लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि वह एक सामान्य परिवार से होकर वहां पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक सामान्य परिवार से होकर पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवारवादी पार्टी में जन्म से ही नेता बनते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो बिजली गोरखपुर को मिल रही है, वही बिजली वाराणसी, फर्रुखाबाद और कन्नौज को भी मिल रही है. जबकि पिछली सरकारों में किस जिले में कितनी बिजली मिलेगी, ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती रही हैं. पिछली सरकार में प्रदेश में लोगों को चुन-चुनकर काम दिया जाता था.

पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. योगी राज में प्रदेश में कानून बेहतर हुआ है. अब वह कह सकते हैं कि प्रदेश में सुरक्षित रहेंगे. प्रदेश में डबल डेकर बसों को लेकर कहा कि फुटकर सवारियों को भरने की अनुमति नहीं है. डबल डेकर बसों के गोलमाल की जांच शासन स्तर की टीम से छापेमारी कर कराई जाएगी. जांच के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि हाल ही में इटावा और फिरोजाबाद के एआरटीओ को लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड भी किया गया है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार की रात फर्रुखाबाद पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने प्रदेश की विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर मंत्री ने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित हो गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने से लोग सुरक्षित रहेंगे.

जनपद के थाना कादरीगेट क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों को लेकर कहा कि हिटलर सरकार उनकी थी. उन्होंने कहा कि वह सरकार के और संगठन के स्वयं के मालिक होते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र है. यहां समाज के अंतिम व्यक्ति अपने नेतृत्व क्षमता के बल पर बढ़ता है.

पीएम मोदी के लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि वह एक सामान्य परिवार से होकर वहां पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक सामान्य परिवार से होकर पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवारवादी पार्टी में जन्म से ही नेता बनते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो बिजली गोरखपुर को मिल रही है, वही बिजली वाराणसी, फर्रुखाबाद और कन्नौज को भी मिल रही है. जबकि पिछली सरकारों में किस जिले में कितनी बिजली मिलेगी, ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती रही हैं. पिछली सरकार में प्रदेश में लोगों को चुन-चुनकर काम दिया जाता था.

पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. योगी राज में प्रदेश में कानून बेहतर हुआ है. अब वह कह सकते हैं कि प्रदेश में सुरक्षित रहेंगे. प्रदेश में डबल डेकर बसों को लेकर कहा कि फुटकर सवारियों को भरने की अनुमति नहीं है. डबल डेकर बसों के गोलमाल की जांच शासन स्तर की टीम से छापेमारी कर कराई जाएगी. जांच के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि हाल ही में इटावा और फिरोजाबाद के एआरटीओ को लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड भी किया गया है.

यह भी पढ़ें- बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- गर्मी में हर साल होती है मौत, यह कोई नई बात नहीं

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के इस मंत्री ने जन्मदिन पर बांटे हेलमेट, लोगों से कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.