ETV Bharat / state

अतिक्रमण अभियान का व्यापारियों ने किया विरोध कहा, शहर के साथ इंसाफ करो,पहले चौक साफ करो

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 10:57 PM IST

जिले में शुक्रवार को शहर के रेलवे रोड़ पर अधिकारियों ने अतिक्रमण का चिन्हांकन कराया. जिसमे उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट जब चिन्हांकन कर वापस लौट रहीं थी तो पंडाबाग के निकट व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी अपने समर्थकों के साथ एकत्रित हो गये और उन्होंने चिन्हांकन का कड़ा विरोध किया.

अतिक्रमण अभियान
अतिक्रमण अभियान

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को शहर के रेलवे रोड़ पर अधिकारियों ने अतिक्रमण का चिन्हांकन कराया. जिसमे उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अचानक सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सड़क पर आ गये और उन्होंने जमकर नारेबाजी कर विरोध कर दिया. इसके बाद अधिकारियो ने चौक से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया और कहा अतिक्रमण की जद में जो भी आयेगा उसे तोड़ा जायेगा.

अतिक्रमण अभियान के तहत शहर में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा है. उसी के तहत प्रशासन ने कार्रवाई की जिसका विरोध जिला प्रशासन को झेलना पड़ा. दरसल, सड़क के दोनों तरफपैमाइश 6.5 मीटर ली गयी. सड़क रेलवे रोड़ पर 13 मीटर की है. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने चौक के टाइम सेंटर को छोड़कर रेलवे रोड़ पर स्टेशन तक अभियान चलाकर चिन्हांकन करा दिया. जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट जब चिन्हांकन कर वापस लौट रहीं थी तो पंडाबाग के निकट व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी अपने समर्थकों के साथ एकत्रित हो गये और उन्होंने चिन्हांकन का कड़ा विरोध किया.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: खनन माफिया और SDM के चालक की बातचीत का ऑडियो वायरल, प्रदेश स्तरीय नेता का भी नाम शामिल

व्यापार मंडल ने व्यापारियों के साथ नारेबाजी की. जिसमे कहा कि शहर एक साथ इंसाफ करो-पहले चौक साफ करो. व्यापारियों नें कहा पहले चौक से अतिक्रमण हटायें.उसके बाद आगे बढ़ें. भारी विरोध देखकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि चौक पर पैदल चलकर आ गये और चौक पर खोया मंडी के निकट से अतिक्रमण चालू कर दिया. फिलहाल शहर में रेलवे रोड़ पर भारी विरोध देखनें को मिला. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि चिन्हांकन रेलवे रोड़ पर कराया जा रहा है. इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. जो व्यापारी विरोध कर रहे है उनकी अपनी खुद की भूमि अतिक्रमण में है लिहाजा वह उससे ध्यान भटकानें के लिए हंगामा कर रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को शहर के रेलवे रोड़ पर अधिकारियों ने अतिक्रमण का चिन्हांकन कराया. जिसमे उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अचानक सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सड़क पर आ गये और उन्होंने जमकर नारेबाजी कर विरोध कर दिया. इसके बाद अधिकारियो ने चौक से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया और कहा अतिक्रमण की जद में जो भी आयेगा उसे तोड़ा जायेगा.

अतिक्रमण अभियान के तहत शहर में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर लोगों ने कब्जा कर रखा है. उसी के तहत प्रशासन ने कार्रवाई की जिसका विरोध जिला प्रशासन को झेलना पड़ा. दरसल, सड़क के दोनों तरफपैमाइश 6.5 मीटर ली गयी. सड़क रेलवे रोड़ पर 13 मीटर की है. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने चौक के टाइम सेंटर को छोड़कर रेलवे रोड़ पर स्टेशन तक अभियान चलाकर चिन्हांकन करा दिया. जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट जब चिन्हांकन कर वापस लौट रहीं थी तो पंडाबाग के निकट व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी अपने समर्थकों के साथ एकत्रित हो गये और उन्होंने चिन्हांकन का कड़ा विरोध किया.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: खनन माफिया और SDM के चालक की बातचीत का ऑडियो वायरल, प्रदेश स्तरीय नेता का भी नाम शामिल

व्यापार मंडल ने व्यापारियों के साथ नारेबाजी की. जिसमे कहा कि शहर एक साथ इंसाफ करो-पहले चौक साफ करो. व्यापारियों नें कहा पहले चौक से अतिक्रमण हटायें.उसके बाद आगे बढ़ें. भारी विरोध देखकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि चौक पर पैदल चलकर आ गये और चौक पर खोया मंडी के निकट से अतिक्रमण चालू कर दिया. फिलहाल शहर में रेलवे रोड़ पर भारी विरोध देखनें को मिला. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि चिन्हांकन रेलवे रोड़ पर कराया जा रहा है. इसके बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. जो व्यापारी विरोध कर रहे है उनकी अपनी खुद की भूमि अतिक्रमण में है लिहाजा वह उससे ध्यान भटकानें के लिए हंगामा कर रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.