फर्रुखाबादः शमशाबाद इलाके में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. महामारी बचाओ समन्वय समिति की ओर से गांव समसपुर भिखारी में 'टच फ्री कॉस्ट फ्री' हैंडवाश स्टेशन का शुभारंभ किया गया है. लोग गांव में प्रवेश से पहले हाथ धोएंगे और फिर मास्क लगाकर गांव में प्रवेश करेंगे. कार्यक्रम का शुभांरभ सीडीओ डाॅ.राजेंद्र पेंसिया ने किया.
ग्राम पंचायत समसपुर भिखारी में महामारी बचाओ समन्वय समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया 'टच फ्री कॉस्ट फ्री' हैंडवॉश स्टेशन का शुभारंभ किया. इसके बाद ग्रामीणों को 500 से अधिक मास्क वितरित किए. समन्वय समिति के सदस्यों ने लोगों के घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. ग्रामीणों से अपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और घर से मास्क लगाकर ही निकलें.
सीडीओ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि इस स्टेशन पर सभी अच्छे ढंग से 20 सेकंड तक हाथ धोएं. अगर जागरूकता रहेगी तो, सभी स्वस्थ रहेंगे. उन्होंने मौजूद लोगों को हाथ धोने के तरीकों के बारे में बताया. हाइजीन बैंक में साबुन व सैनिटाइजर डालकर लोगों को हैंड वॉशिंग व सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया.