फर्रुखाबादः जिले में बैंक के बाहर खड़ी कार से टप्पेबाजों ने 30 लाख रुपए पार कर दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की नई बस्ती नवदिया निवासी राम शरण ने बताया कि सोमवार सुबह वह कार से आईसीआईसीआई बैंक की फतेहगढ़ शाखा पहुंचे थे. कार बैंक के बाहर खड़ा कर दी. कार के भीतर 30 लाख रुपयों से भरा बैग रखा था. कार के भीतर चालक सोनू यादव बैठा था. रामशरण बैंक के भीतर आरटीजीएस करनें चले गये. जब वह वापस कार के पास आए तो कार में रखे 30 लाख रुपए गायब थे. इसके बाद चालक सोनू से जानकारी की. पता चला कि दो लोग आये थे जिसमे से एक ने बोला कि उसकी कार का अगला पहिया पंचर हो गया है. जब चालक गाड़ी से उतरकर पहिया देखने लगा तभी तक शख्स झोला गायब कर ले गया.घटना के सम्बन्ध में तहरीर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
अपर पुलिस अधिक्षक अजय प्रताप ने बताया कि कार से बैग गायब होने की सूचना मिली थी. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आगे की वैधनिक कार्रवाई की जा रही है.