फर्रुखाबाद: जिले में पुलिस नें थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अलेपुर और रामलीला मैदान की चोरियों का खुलासा किया है. चोरी की घटना करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. चोरी की घटनाओं का खुलासा होने से कहीं न कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली.
थानाध्यक्ष शमसाबाद राजेन्द्र रावत नें पुलिस टीम के साथ अलेपुर के चोरी की घटना करने वाले आरोपी मुनीश निवासी शाहजहाँपुर को जेवरात, 625 रुपये और एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया. रामलीला मैदान में हुई चोरी में एक तमंचा और चार साड़ी के साथ आरोपी राजू मिर्जापुर मस्जिद नगला और गुड्डू इस्लामनगर मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है.