फर्रुखाबादः जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ही गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया, जिसमें युवक की मौत हो गई. वहीं, युवती की हालत गंभीर है. दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें लोहिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवती की हालत को गंभीर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भरेहपुर गांव में दो लोगों ने जहर खा लिया. इससे युवक रोहित (20) पुत्र दृगपाल की मौत हो गई, जबकि युवती वंदना (18) का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि युवती की हालत गंभीर है, उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. वैधानिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः Rape in Meerut: नौकरी का झांसा देकर स्पा संचालक ने किया युवती से दुष्कर्म, अब दे रहा जान से मारने की धमकी
वहीं, रोहित के चाचा ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों लोगों ने जहर खाया है. दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लोहिया जिला अस्पताल में ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ. आकाश बंसल ने बताया कि परिजन जब युवक को लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी, वहीं लड़की की हालत गंभीर थी.
ये भी पढ़ेंः kanpur News: नशे में धुत दबंग ने भौंकने पर दो आवारा कुत्तों को मारी गोली, एक की मौत