ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : एनकाउंटर में मारे गए सुभाष के घर की एसपी ने ली तलाशी

मोहम्मदाबाद के करथिया गांव में गुरुवार को 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. घटना के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने सुभाष के घर की तलाशी ली.

etv bharat
सुभाष के घर की तलाशी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:17 PM IST

फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाने के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया. इस घटना के आरोपी सुभाष बाथम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. एसपी डॉ .अनिल कुमार मिश्र ने करथिया गांव में टीम के साथ सुभाष के घर का जायजा लिया. एसपी ने तहखाने से लेकर घर के एक-एक कोने का जायजा लिया.

एसपी ने ली तलाशी.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र टीम के साथ मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करथिया गांव पहुंचे. वहां उन्होंने सुभाष के घर की तलाशी ली. एसपी सबसे पहले सीढ़ी से उतरकर तहखाने में गए, जहां सुभाष ने मिट्टी की जमीन में करीब आधा मीटर गहराई का गड्ढा बना रखा था. इस गड्ढे में ही पांच किलो का सिलेंडर बम रखा गया था. इसे ब्लास्ट करने के लिए बिजली और बैट्री से जोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि शातिर सुभाष का बिजली चली जाने से ब्लास्ट का इरादा नाकाम हो गया था, लेकिन अंजलि नाम की बच्ची ने तार तोड़कर बैटरी से ब्लास्ट करने की दूसरी योजना भी नाकाम कर दी.

पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में बम बरामद किए. इसके बाद बाहर आकर देखा कि तहखाने के बगल में ही उसने 2-4 दिन पहले अस्थाई टॉयलेट शीट रखी थी. जिसे देखकर लगता है कि सुभाष बच्चों को कई दिनों तक बंधक बनाने की तैयारी में था. उसके घर में हर तरफ तारों का जाल बिछा हुआ था. इसके बाद अंदर दूसरे कमरे में गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था. एसपी के अनुसार, सुभाष कमरे के अंदर पड़ी टीन शेड के नीचे बम तैयार करता था. उसके घर में सुतली, कपड़ा और कटे हुए तार के टुकड़े भी बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि उसके पूरे घर में एक भी खिड़की नहीं थी.

इसे भी पढ़ें - फर्रुखाबादः आईजी ने ली मुठभेड़ में मारे गए सुभाष की बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी

पड़ोसी ने बताया
पड़ोसी ने बताया कि सुभाष और उसकी पत्नी रूबी का व्यवहार मिलनसार था. वह अकसर बच्चों को टाॅफी, बिस्कुट देता था. अगर कोई काम कह दो तो वह भी कर देता था, लेकिन उसने हमारे बच्चों को बंधक बना लिया. उसके साथ जो हुआ वह बहुत अच्छा है.

फर्रुखाबाद: सिरफिरे युवक ने अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाने के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया. इस घटना के आरोपी सुभाष बाथम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. एसपी डॉ .अनिल कुमार मिश्र ने करथिया गांव में टीम के साथ सुभाष के घर का जायजा लिया. एसपी ने तहखाने से लेकर घर के एक-एक कोने का जायजा लिया.

एसपी ने ली तलाशी.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र टीम के साथ मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करथिया गांव पहुंचे. वहां उन्होंने सुभाष के घर की तलाशी ली. एसपी सबसे पहले सीढ़ी से उतरकर तहखाने में गए, जहां सुभाष ने मिट्टी की जमीन में करीब आधा मीटर गहराई का गड्ढा बना रखा था. इस गड्ढे में ही पांच किलो का सिलेंडर बम रखा गया था. इसे ब्लास्ट करने के लिए बिजली और बैट्री से जोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि शातिर सुभाष का बिजली चली जाने से ब्लास्ट का इरादा नाकाम हो गया था, लेकिन अंजलि नाम की बच्ची ने तार तोड़कर बैटरी से ब्लास्ट करने की दूसरी योजना भी नाकाम कर दी.

पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में बम बरामद किए. इसके बाद बाहर आकर देखा कि तहखाने के बगल में ही उसने 2-4 दिन पहले अस्थाई टॉयलेट शीट रखी थी. जिसे देखकर लगता है कि सुभाष बच्चों को कई दिनों तक बंधक बनाने की तैयारी में था. उसके घर में हर तरफ तारों का जाल बिछा हुआ था. इसके बाद अंदर दूसरे कमरे में गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था. एसपी के अनुसार, सुभाष कमरे के अंदर पड़ी टीन शेड के नीचे बम तैयार करता था. उसके घर में सुतली, कपड़ा और कटे हुए तार के टुकड़े भी बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि उसके पूरे घर में एक भी खिड़की नहीं थी.

इसे भी पढ़ें - फर्रुखाबादः आईजी ने ली मुठभेड़ में मारे गए सुभाष की बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी

पड़ोसी ने बताया
पड़ोसी ने बताया कि सुभाष और उसकी पत्नी रूबी का व्यवहार मिलनसार था. वह अकसर बच्चों को टाॅफी, बिस्कुट देता था. अगर कोई काम कह दो तो वह भी कर देता था, लेकिन उसने हमारे बच्चों को बंधक बना लिया. उसके साथ जो हुआ वह बहुत अच्छा है.

Intro:
नोट-यह खबर शैलेंद्र सर के ध्यानार्थ है।।।
एंकर- फर्रुखाबाद के करथिया गांव में सुभाष ने जिस घर में बच्चों को बंधक बनाकर रखा था. वहां तहखाने से लेकर घर के एक-एक कोने का एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने ईटीवी भारत की टीम के साथ जायजा लिया.
Body:वीओ- शनिवार दोपहर करीब 2ः30 बजे एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ईटीवी भारत की टीम के साथ मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करथिया गांव पहुंचे. वहां उन्होंने सुभाष के तलाशी के लिए बारिकी से घर का कोना-कोना देखा.एसपी सबसे पहले तहखाने में सीढ़ी से उतरकर गए, जहां सुभाष ने मिट्टी की जमीन में करीब आधा मीटर गहराई का गड्ढा बना रखा था. इस गड्ढे में ही पांच किलो का सिलेंडर बम रखा गया था. इसे ब्लास्ट करने के लिए बिजली और बैट्री से जोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि शातिर सुभाष का बिजली जाने से ब्लास्ट का पहला इरादा नाकाम हो गया था, लेकिन अंजलि नाम की बच्ची ने तार तोड़कर बैटरी से ब्लास्ट करने की दूसरी योजना भी नाकाम कर दी.तहखाने के गेट में ऊपर-नीचे दो कुंडियां लगी थीं.पुलिस को उसके घर से पांच देसी बड़े बम, 100 देसी बम, चार मीडियम देसी बम इसके अलावा पेंट के डिब्बे में बारूद भरकर बनाया गया बम मिला था.इसके बाद बाहर आकर देखा कि तहखाने के बगल में ही उसने 2-4 दिन पहले अस्थाई टॉयलेट शीट रखी थी.जिसे देखकर लगता है कि सुभाष बच्चों को कई दिनों तक बंधक बनाने की तैयारी में था.उसके घर में हर तरफ तारों का जाल बिछा हुआ था.इसके बाद अंदर दूसरे कमरे में गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. एसपी के अनुसार,सुभाष कमरे के अंदर पड़ी टीन शेड के नीचे बम तैयार करता था. उसके घर में सुतली, कपड़ा और कटे हुए तार के टुकड़े भी बरामद हुए हैं.सबसे बड़ी बात तो यह है कि उसके पूरे घर में एक भी खिड़की नहीं थी. जिसे देखकर सभी भौचक्के रहे गए.
Conclusion:वहीं पड़ोसी के अनुसार,सुभाष और उसकी पत्नी रूबी का व्यवहार मिलनसार था. वह अकसर बच्चों को टाॅफी, बिस्कुट देता था. अगर कोई काम कह दो तो वह भी कर देता था,लेकिन उसने हमारे बच्चों को बंधक बना लिया.उसके साथ जो हुआ वह बहुत अच्छा है.
Last Updated : Feb 3, 2020, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.