ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बैंकों व गैस एजेंसियों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

यूपी के फर्रुखाबाद में लॉकडाउन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिले में बैंक व गैस एजेंसियों के बाहक जमकर भीड़ जुट रही है.

farrukhabad lockdown news
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:03 AM IST

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार व पूरी प्रशासनिक मशीनरी जुटी है, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों से पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. ऐसे में लाइनों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते भी दिख रहे हैं. इस दौरान लोग मास्क भी नहीं लगाते हैं. धूप से बचने को पुलिसकर्मी दूर किनारे पेड़ की छांव में बैठकर तमाशा देखते रहते हैं.

सुबह सात बजे से लग जाती हैं लंबी-लंबी लाइनें
लॉकडाउन के चलते सबसे बड़ा संकट दिहाड़ी मजदूरों व रोज कमाने खाने वालों के सामने खड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार उनके भोजन, राशन के साथ ही जन-धन खातों में मदद राशि भेज रही है. लेकिन जैसे-जैसे लोगों के खातों में यह राशि आ रही है, लोग अपने पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं. इससे बैंकों के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बैंकों से पैसे निकालने को सुबह सात बजे से लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं.

गैस एजेंसियों के बाहर बुरा हाल
इंडियन गैस एजेंसी, एचपी व भारत गैस एजेंसियों पर सुबह से ही सिलेंडर लेने वालों की भीड़ लग जाती है. खिड़की पर भीड़ लगी रहती है और कर्मचारी पर्ची काटते रहते हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस एजेंसी मालिक होम डिलीवरी नहीं करा रहे हैं, जिस कारण यहां आकर गैस लेना पड़ता है.

बैंकों के बाहर बनवाए जा रहे गोले
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बैंकों के बाहर कुछ गड़बड़ियां दिखाई दी. जिस पर अधिकारियों से बात की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है. सभी बैंकों के बाहर गोले बनवाए जा रहे हैं. सभी प्रयासरत हैं कि नियमों का ढंग से पालन कराया जा सके.

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार व पूरी प्रशासनिक मशीनरी जुटी है, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों से पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. ऐसे में लाइनों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते भी दिख रहे हैं. इस दौरान लोग मास्क भी नहीं लगाते हैं. धूप से बचने को पुलिसकर्मी दूर किनारे पेड़ की छांव में बैठकर तमाशा देखते रहते हैं.

सुबह सात बजे से लग जाती हैं लंबी-लंबी लाइनें
लॉकडाउन के चलते सबसे बड़ा संकट दिहाड़ी मजदूरों व रोज कमाने खाने वालों के सामने खड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार उनके भोजन, राशन के साथ ही जन-धन खातों में मदद राशि भेज रही है. लेकिन जैसे-जैसे लोगों के खातों में यह राशि आ रही है, लोग अपने पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे हैं. इससे बैंकों के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बैंकों से पैसे निकालने को सुबह सात बजे से लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है. ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं.

गैस एजेंसियों के बाहर बुरा हाल
इंडियन गैस एजेंसी, एचपी व भारत गैस एजेंसियों पर सुबह से ही सिलेंडर लेने वालों की भीड़ लग जाती है. खिड़की पर भीड़ लगी रहती है और कर्मचारी पर्ची काटते रहते हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस एजेंसी मालिक होम डिलीवरी नहीं करा रहे हैं, जिस कारण यहां आकर गैस लेना पड़ता है.

बैंकों के बाहर बनवाए जा रहे गोले
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बैंकों के बाहर कुछ गड़बड़ियां दिखाई दी. जिस पर अधिकारियों से बात की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है. सभी बैंकों के बाहर गोले बनवाए जा रहे हैं. सभी प्रयासरत हैं कि नियमों का ढंग से पालन कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.