ETV Bharat / state

बाघ को पकड़ने के लिए कई जिलों की टीम ने डाला डेरा

यूपी के फर्रुखाबाद में बाघ ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. शुक्रवार को नाइट विजन कैमरे में बाघ की तस्वीर मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ टीम ने गांव में ही डेरा डाल दिया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि गन्ने की फसल बाघ को पकड़ने में आड़े आ रही है.

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:47 PM IST

बाघ को पकड़ने के लिए कई जिलों की टीम ने डाला डेरा
बाघ को पकड़ने के लिए कई जिलों की टीम ने डाला डेरा

फर्रुखाबादः जनपद में बाघ ने ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों के नाक में दम कर रखा है. नाइट विजन कैमरे में वन विभाग को तस्वीरें तो मिलती हैं लेकिन हर बार बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर ही रहता है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. बाघ नाइट विजन कैमरे में तो कैद हुआ लेकिन पीलीभीत से मंगाए पिंजरे से दूर रहा.

बाघ को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा.
बाघ को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा.

वाइल्ड लाइफ टीम ने गांव में डाला डेरा
बाघ की सूचना मिलने पर डब्ल्यूटीआई पीलीभीत की टीम ने जांच की लेकिन नतीजा हर बार की तरह सिफर ही रहा. दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया पीलीभीत की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए उदयपुर कंचनपुर गांव में डेरा डाल दिया है. टीम ने जगह-जगह पिंजरे लगा दिए हैं. इसी कड़ी में बाघ को पकड़ने में बाधक बन रहे गन्ने की फसल काटने के लिए रूपापुर चीनी मिल को टीम सर्वे करने आएगी. इसमें किसानों को गन्ना खरीद के लिए पर्ची दी जा सके.

बाघ को फंसाने के लिए लगाए जाल
शुक्रवार को वन विभाग को नाइट विजन कैमरे में बाघ के फुटेज मिले. फुटेज पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार पांडे ने मुख्य वन संरक्षण अधिकारी केके सिंह और डॉक्टर आरके सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. इसके अलावा दुधवा नेशनल पार्क के डॉक्टर दयाशंकर व डब्लूटीआई पीलीभीत की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पीलीभीत से मंगाया गया पिंजरा लगाया गया. हालांकि एक पिंजरा पहले से ही लगा हुआ था. यही नहीं बाघ को फंसाने के लिए जाल भी लगाए गए हैं.

बाघ पकड़ने आईं दो टीमें
वहीं डीएफओ पीके उपाध्याय ने ईटीवी भारत को बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए दो टीमें आई हैं. खेतों में गन्ना अधिक होने से बाघ को पकड़ने में दिक्कत आ रही है. गन्ना कटवाने के लिए मुख्य वन संरक्षक के साथ डीएम से मुलाकात की और उन्हें समस्या बताई. डीएम ने बताया कि रूपापुर चीनी मिल के अफसरों से बात हो गई है. किसानों का गन्ना खरीदने वह पर्ची जल्द दिए जाने के लिए मिल से टीम गन्ने का सर्वे करने आएंगे. गन्ना कटने के बाद बाघ को पकड़ने में सुविधा होगी. वहीं ग्रामीणों को मुखोटे वितरित कर उन्हेंखेत में काम करने के समय मुखौटा पहनने की सलाह दी गई.

फर्रुखाबादः जनपद में बाघ ने ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों के नाक में दम कर रखा है. नाइट विजन कैमरे में वन विभाग को तस्वीरें तो मिलती हैं लेकिन हर बार बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर ही रहता है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. बाघ नाइट विजन कैमरे में तो कैद हुआ लेकिन पीलीभीत से मंगाए पिंजरे से दूर रहा.

बाघ को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा.
बाघ को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा.

वाइल्ड लाइफ टीम ने गांव में डाला डेरा
बाघ की सूचना मिलने पर डब्ल्यूटीआई पीलीभीत की टीम ने जांच की लेकिन नतीजा हर बार की तरह सिफर ही रहा. दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया पीलीभीत की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए उदयपुर कंचनपुर गांव में डेरा डाल दिया है. टीम ने जगह-जगह पिंजरे लगा दिए हैं. इसी कड़ी में बाघ को पकड़ने में बाधक बन रहे गन्ने की फसल काटने के लिए रूपापुर चीनी मिल को टीम सर्वे करने आएगी. इसमें किसानों को गन्ना खरीद के लिए पर्ची दी जा सके.

बाघ को फंसाने के लिए लगाए जाल
शुक्रवार को वन विभाग को नाइट विजन कैमरे में बाघ के फुटेज मिले. फुटेज पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील कुमार पांडे ने मुख्य वन संरक्षण अधिकारी केके सिंह और डॉक्टर आरके सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. इसके अलावा दुधवा नेशनल पार्क के डॉक्टर दयाशंकर व डब्लूटीआई पीलीभीत की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पीलीभीत से मंगाया गया पिंजरा लगाया गया. हालांकि एक पिंजरा पहले से ही लगा हुआ था. यही नहीं बाघ को फंसाने के लिए जाल भी लगाए गए हैं.

बाघ पकड़ने आईं दो टीमें
वहीं डीएफओ पीके उपाध्याय ने ईटीवी भारत को बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए दो टीमें आई हैं. खेतों में गन्ना अधिक होने से बाघ को पकड़ने में दिक्कत आ रही है. गन्ना कटवाने के लिए मुख्य वन संरक्षक के साथ डीएम से मुलाकात की और उन्हें समस्या बताई. डीएम ने बताया कि रूपापुर चीनी मिल के अफसरों से बात हो गई है. किसानों का गन्ना खरीदने वह पर्ची जल्द दिए जाने के लिए मिल से टीम गन्ने का सर्वे करने आएंगे. गन्ना कटने के बाद बाघ को पकड़ने में सुविधा होगी. वहीं ग्रामीणों को मुखोटे वितरित कर उन्हेंखेत में काम करने के समय मुखौटा पहनने की सलाह दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.