फर्रुखाबाद: जनपद में 22 फरवरी दिन बुधवार को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में सौदान सिंह यादव का शव पाया गया था. शनिवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ रुपये नकदी और लूटा गया मोबइल फोन बरामद कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि बीते बुधवार को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम डाल का नगला निवासी अधेड़ सौदान सिंह यादव (48) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसका शव सुबह पड़ोसी गांव लोहापानी की सड़क के किनारे एक गड्ढे में पड़ा देखा गया था. जहां सौदान सिंह का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. वहीं, चेहरे पर लाल रंग के काफी निशान पाए गये थे. जिससे अनुमान लगाया गया था कि चेहरे पर ईटों से प्रहार कर हत्या की गई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड के मामले में ग्राम चिलसरा निवासी विकास सिंह (24) एवं महताब (26) को नाम के युवक शामिल थे. जिन्हें शुक्रवार की रात पुलिस ने र्राहपहाड़पुर के तिराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी विकास के पास 8 हजार 6 सौ रुपए एवं महताब के पास से 7 हजार 30 रुपये बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों के पास लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव के स्कूल के पास पहले सौदान सिंह यादव के साथ मारपीट की गई. उसी समय उसके रुपये व मोबाइल फोन को छीन लिया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया था. इसके बाद सैदान की मोटर साइकिल लेकर बरेली चले गए थे.
यह भी पढे़ं- Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कौशांबी पुलिस अलर्ट, चलाया चेकिंग अभियान