फर्रुखाबाद: 2019 का चुनावी माहौल आते ही नेताओं की जनपद में चहल कदमी बढ़ गई है. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को वसंत पंचमी के मौके पर फर्रुखाबाद की ऐतिहासिक पतंगबाजी का मजा लिया. साथ ही उन्होंने पतंग उड़ाकर चुनावी बिगुल भी फूंका और जनता को बता दिया कि वह जिले की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं.
फर्रुखाबाद में कांग्रेस नेता विमल तिवारी के आवास पर पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद पतंग उड़ाने पहुंचे थे. उन्होंने आस-पास की छतों पर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर स्वागत किया. इसके साथ ही पतंग उड़ाकर लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि देश में किसी गलत बात की वजह से लोगों के बीच अगर निराशा हो रही है तो क्या उस बात को उजागर नहीं किया जाएगा. वरना राजनीति में हम लोग क्या करेंगे? राहुल गांधी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को ही उजगार करने का काम कर रहे हैं, जिसपर कुछ लोग उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं.
वहीं यूपी और उत्तराखंड में अवैध शराब से हुई मौतों के सवाल पर कहा कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम भुट्टो की जनसभा में लोग पियो भुट्टो जियो भुट्टो के नारे लगाते थे. आज अपने देश में भी सुनने को मिल रहा जियो लोगों और मरो लोगों क्या ऐसी व्यवस्था उचित है? जबकि यूपी और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है. अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बीजेपी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां पीएम मोदी रैली करने पहुंच रहे हैं वहां कुर्सियां खाली रहती है. इससे वह देश की जनता का रुख समझ चुके हैं. पीएम मोदी जानते हैं कि अब उनका 20 साल तक देश पर राज करने का सपना टूट गया है.