फर्रुखाबाद : जिले में डीआईओएस के निर्देश से 50 कॉलेजों के स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है. सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर जिला विद्यालय निरीक्षक इन कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है. जिसके बाद इन 50 कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी डीआईओएस कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पत्र भेजा
दो माह पहले जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी सरकारी सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालय को पत्र भेजकर विद्यालय प्रबंध समितियों के निर्वाचन संबंधित सूचनाएं मांगी थी. पत्र में स्पष्ट कहा गया था कि सूचना न देने पर संबंधित कॉलेज की प्रबंध समिति कालातीत होने की स्थिति में विद्यालय के कर्मचारियों का वेतन और अन्य अनुदान रोक दिये जाएंगे. साथ ही विद्यालय प्रबंध तंत्र को वर्जित करने के साथ कंट्रोलर नियुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
13 माध्यमिक विद्यालयों ने डीआईओएस कार्यालय में दी सूचनाएं
बताता दें कि अभी तक मात्र 13 माध्यमिक विद्यालयों ने डीआईओएस कार्यालय में सूचनाएं दी हैं. जिसके बाद लेखा विभाग द्वारा सूचना न देने वाले विद्यालयों के स्टाफ के वेतन पर रोक लगा दी गई है. कई विद्यालय इसलिए सूचना नहीं दे रहे हैं कि उनके यहां वर्षों से प्रबंध समिति के चुनाव ही नहीं हुए हैं. कार्यालय आए शिक्षकों और कर्मचारियों का कहना था कि पूरे कॉलेज का वेतन रोका जाना ठीक नहीं है.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि कई विद्यालयों ने सूचनाएं नहीं दी हैं. पत्र भेजने के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने वेतन पर रोक लगाए जाने की बात से इनकार किया है.