ETV Bharat / state

डंपर और कार की भीषण भिड़ंत में अधिवक्ता की मौत, पांच घायल - फर्रुखाबाद सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौत

फर्रुखाबाद में रविवार को कार और डंपर की भिड़ंत में अधिवक्ता की मौत हो गई. वहीं, कार में बैठे पांच अन्य लोग घायल हो गए.

फर्रुखाबाद सड़क हादसा
फर्रुखाबाद सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 12:22 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को अधिवक्ता की कार की सामने से आ रहे डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे कर के परखच्चे उड़ गए. कार चला रहे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए. घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, एटा के मोहम्मदनगर बघेरा निवासी प्रशांत मिश्रा (47) वर्तमान में सिविल लाइन फतेहगढ़ में रह रहे थे. बीते दिनों वह अपने गांव दीपावली पर परिवार के साथ गए थे. रविवार सुबह वह कार चला रहे थे और उसमें पिता तुलसीराम, पत्नी राधा, 10 वर्षीय पुत्री रिद्दी, 8 वर्षीय पुत्री सिद्दी, 5 वर्षीय पुत्र यश और दुर्गा कॉलोनी निवासी अरुण दुबे (30), उनकी पत्नी शिवानी (28) व उनके पति, 9 वर्षीय पुत्र रुद्ध, 7 वर्षीय पुत्र लक्ष्य भी साथ में थे. जब कार थाना मऊदरवाजा के ग्राम खगऊ के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे मौरम भरे डंपर से कार की भिड़ंत हो गई.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो मौसेरे भाइयों की मौत

लक्ष्य, शिवानी, अरुण दुबे व प्रशांत आदि पांच को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को अधिवक्ता की कार की सामने से आ रहे डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे कर के परखच्चे उड़ गए. कार चला रहे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए. घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, एटा के मोहम्मदनगर बघेरा निवासी प्रशांत मिश्रा (47) वर्तमान में सिविल लाइन फतेहगढ़ में रह रहे थे. बीते दिनों वह अपने गांव दीपावली पर परिवार के साथ गए थे. रविवार सुबह वह कार चला रहे थे और उसमें पिता तुलसीराम, पत्नी राधा, 10 वर्षीय पुत्री रिद्दी, 8 वर्षीय पुत्री सिद्दी, 5 वर्षीय पुत्र यश और दुर्गा कॉलोनी निवासी अरुण दुबे (30), उनकी पत्नी शिवानी (28) व उनके पति, 9 वर्षीय पुत्र रुद्ध, 7 वर्षीय पुत्र लक्ष्य भी साथ में थे. जब कार थाना मऊदरवाजा के ग्राम खगऊ के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे मौरम भरे डंपर से कार की भिड़ंत हो गई.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो मौसेरे भाइयों की मौत

लक्ष्य, शिवानी, अरुण दुबे व प्रशांत आदि पांच को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.