फर्रुखाबादः जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया. ड्रग इंस्पेक्टर ने टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की. छापे के दौरान 40 दवाइयां सीज कर दी गयी हैं. साथ ही तीन दवाइयों के नमूने जांच के लिए भेजे गए.
छापे के दौरान दुकान मालिक और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम में नोकझोंक भी देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सूचना मिली थी कि कायमगंज-अलीगंज मार्ग स्थित दिल्ली रोड पर बिना लाइसेंस के एक दुकान में मेडिकल स्टोर चल रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर न्यू शीलू मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. मौके पर मौजूद शख्स से लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका.
ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई है. मेडिकल स्टोर संचालक के पास इसे चलाने के लिए डिग्री नहीं है. ऐसे में वो यह कार्य नहीं कर सकते. बिना लाइसेंस संचालित हो रही दवा की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.