फर्रुखाबादः स्त्री है कुछ भी कर सकती है..इस कहावत को फर्रुखाबाद जिले के एक गांव में रहने वाली प्रियंका ने सच साबित कर दिया है. प्रियंका ने अपने हुनर के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. प्रियंका के एक यूट्यूबर बनने की चाह थी. प्रियंका अपना ने अपना एक यूट्यूब चैनल खोला और अपने काम पर मेहनत शुरू कर दी. अब उनके चैनल पर 1 लाख 90 हजार सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर बना प्रियंका का चैनल मोनेटाइज हो चुका है. जिससे प्रियंका को अब पैसा मिलना शुरू हो गया है.
प्रियंका के चैनल पर उनके वीडियो को चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. प्रियंका देशभर में अपनी कलाकारी का लोहा मनवा रही हैं. बीते दिनों प्रियंका देश की चर्चित ब्लॉगर शिवानी कुमारी से भी मिल चुकी हैं. सोशल मीडिया ने गांव के हुनर को मौका दिया है. अब ये यूट्यूब के लिए वीडियो बनाती हैं, जिसमें डांस एक्टिंग और एडिटिंग ये छोटा सा परिवार खुद करता है.
कमालगंज ब्लॉक क्षेत्र के उदीनगला गांव में रहने वाली प्रियंका पिछले एक साल से अपने पति व देवर के साथ लगातार यूट्यूब पर वीडियो बनाने का काम कर रही हैं. प्रियंका के घर में उनकी मां उनके पति व देवर सहित दो बच्चे भी हैं. जिसके चलते प्रियंका घर के सारे कामकाज निपटाने के बाद अपना सारा समय यूट्यूब पर बने अपने चैनल को देती हैं. इससे उनकी एक नई पहचान बन चुकी है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.
गांव की यूट्यूबर प्रियंका ने बताया कि जब किसी की शादी में जाकर डांस करती थी तो लोगों को उनका डांस बेहद पसंद आता था. एक दिन प्रियंका ने यूट्यब पर चैनल बनाकर अपना डांस वीडियो अपलोड किया. प्रियंका का पहले डांस के वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद प्रियंका ने अपने पति को यूट्यूब पर चैनल बनाने के बारे में बताया. पति ने भी प्रियंका का हौसला बढ़ाया और यूट्यूब पर दोनों पति-पत्नी मिलकर काम करने लगे. प्रियंका की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर के आंकड़े को कुछ महीनों में ही पूरा कर लिया.
इसके बाद प्रियंका को यूट्यूब का सिल्वर बटन भी मिल गया. अब प्रियंका घर के काम करने के साथ ही सोशल मीडिया में भी समय देती हैं. प्रियंका का परिवार स्टोरी आइडिया पर सभी मिल जुलकर वीडियो को बेहतर बनाने के लिए चर्चा करते है. प्रियंका ने बताया जब उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाने का काम शुरू किया था तो गांव के लोगों ने काफी आलोचना की थी और उन्हें काफी लोगों की बातें सुनने को मिली थी, लेकिन अब वह एक कामयाब यूट्यूबर पर बन गई हैं. प्रियंका ने बताया उनका सपना है कि वह अब आगे चलकर खुद के लिखे हुए गाने पर वो खुद ही डांस करके वीडियो बनाना चाहती हैं.
पढ़ेंः गाजीपुर के यूट्यूबर ब्रजभूषण दुबे को फिर मिली जान से मारने की धमकी