फर्रुखाबाद : जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में आर्थिक और मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल यूपी के मथुरा जिला निवासी बंदी रक्षक रीतराम पिछले कई वर्षों से जिला जेल में तैनात था. जेल परिसर के बाहर बने सरकारी आवास में वह अकेले ही रहता था, जबकि पूरा परिवार मथुरा में रहता था. सूत्रों के अनुसार, रीतराम शराब का लती था और पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
मंगलवार देर रात रीतराम ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह पड़ोसी ने खिड़की से उसकी लाश फंदे से लटकती देख कर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में फॉरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने रीतराम के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.