ETV Bharat / state

बंदर के कूदते ही गिरा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर, हादसा टला

यूपी के फर्रुखाबाद में गांव गुजरपुर गहलबार के प्राथमिक विद्यालय में 10 वर्ष पहले बनाया गया रसोई घर बुधवार को बंदर के कूदने के कारण गिर गया. हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. एबीएसए को इस हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है.

बंदर के कूदते ही गिरा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर.
बंदर के कूदते ही गिरा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:50 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के अमृतपुर थानाक्षेत्र के गांव गुजरपुर गहलबार में स्कूल भवन निर्माण में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां स्कूल भवन में बनी रसोई के निर्माण में जमकर खेल हुआ. दरअसल बुधवार को यहां एक बन्दर के वजन से विद्यालय की रसोई की छत भरभरा कर गिर गई. हालांकि गनीमत ये रही कि प्राथमिक विद्यालय में हुए इस हादसे में आंगनबाड़ी के बच्चे और प्रधानाध्यापिका बाल-बाल बच गए.

बंदर के कूदते ही गिरा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर.

मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर गहलबार में हादसा हो गया. इसके बारे में प्रधानाध्यापिका रेनू जयंत ने बताया कि वह आज सुबह लगभग 8:55 पर विद्यालय पहुंची. इस दौरान वहीं पर पेड़ पर एक बंदर बैठा हुआ था. किसी के भागने पर वह जैसे ही रसोई पर कूदा. कूदते ही रसोईघर भरभरा कर गिर गया. उन्होंने बताया कि हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

गुजरपुर गहलबार का प्राथमिक विद्यालय.
गुजरपुर गहलबार का प्राथमिक विद्यालय.
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि हादसे के बारे में उन्होंने एबीएसए रमेश चंद जौहरी को सूचना दे दी है. रसोई का निर्माण 2010 में हुआ था. जिस समय रसोई भरभरा गिरा, उस समय बच्चे स्कूल में नहीं थे. रोजाना की तरह बच्चे अगर भवन में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

फर्रुखाबाद: जिले के अमृतपुर थानाक्षेत्र के गांव गुजरपुर गहलबार में स्कूल भवन निर्माण में कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां स्कूल भवन में बनी रसोई के निर्माण में जमकर खेल हुआ. दरअसल बुधवार को यहां एक बन्दर के वजन से विद्यालय की रसोई की छत भरभरा कर गिर गई. हालांकि गनीमत ये रही कि प्राथमिक विद्यालय में हुए इस हादसे में आंगनबाड़ी के बच्चे और प्रधानाध्यापिका बाल-बाल बच गए.

बंदर के कूदते ही गिरा प्राथमिक विद्यालय का रसोईघर.

मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर गहलबार में हादसा हो गया. इसके बारे में प्रधानाध्यापिका रेनू जयंत ने बताया कि वह आज सुबह लगभग 8:55 पर विद्यालय पहुंची. इस दौरान वहीं पर पेड़ पर एक बंदर बैठा हुआ था. किसी के भागने पर वह जैसे ही रसोई पर कूदा. कूदते ही रसोईघर भरभरा कर गिर गया. उन्होंने बताया कि हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

गुजरपुर गहलबार का प्राथमिक विद्यालय.
गुजरपुर गहलबार का प्राथमिक विद्यालय.
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि हादसे के बारे में उन्होंने एबीएसए रमेश चंद जौहरी को सूचना दे दी है. रसोई का निर्माण 2010 में हुआ था. जिस समय रसोई भरभरा गिरा, उस समय बच्चे स्कूल में नहीं थे. रोजाना की तरह बच्चे अगर भवन में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.