फर्रुखाबाद: जिले में बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत विभाग के सभी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि उप केंद्र पर एक निजी संस्था द्वारा तैनात किए जा रहे एसएसओ लाइनमैन व सहायक पदों की भर्ती की जा रही है. इसमें अवैध वसूली की जा रही है. वसूली बंद न हुई तो 22 दिसंबर को संगठन के सभी पदाधिकारी 1 बजे से 5 बजे तक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा गया है.
अवैध वसूली का लगाया आरोप
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि लखनऊ की एक संस्था द्वारा जनपद में संचालित हो रहे विभिन्न उप केंद्रों पर एसएसओ उनके सहायक व लाइनमैन की भर्ती की जा रही है. संस्था के कर्मचारी अभ्यार्थियों से 25-25 रुपये का ड्राफ्ट जमा करवा रहे हैं. इसके अलावा अन्य शुल्क भी लिए जाने की शिकायत हो रही है. संस्था द्वारा यदि अवैध वसूली बंद न हुई, तो सभी कर्मचारी संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह भी शिकायत मिली है कि रुपये न देने पर देने वाले कर्मचारियों की संस्था ने संविदा समाप्त करने की भी कार्रवाई की है. यह गलत है अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है कार्रवाई की जाएगी.